
टी20 वर्ल्ड कप 2021 खत्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान में अबतक उसकी बातें की जा रही हैं. दरअसल पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया और इसीलिए उसके पूर्व क्रिकेटर इसका जिक्र करते रहते हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने बड़ी बात कही है. रमीज राजा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने ही रोहित शर्मा को आउट करने का प्लान बाबर आजम को बताया था. बता दें उस मुकाबले में रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था और भारत ये मैच 10 विकेट से हारा था.
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दावा किया कि रोहित शर्मा के विकेट का प्लान 24 अक्टूबर से काफी दिन पहले ही बन गया था. रमीज राजा ने ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से कहा था कि रोहित शर्मा के सामने सिर्फ शाहीन अफरीदी को लगाएं और भारत बल्लेबाज को इन स्विंग यॉर्कर डालने के लिए कहें.
रमीज राजा का दिलचस्प दावा
रमीज राजा ने बीबीसी के पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने बाबर आजम से पूछा कि तुम्हारे इंडिया के खिलाफ क्या प्लान हैं. बाबर ने कहा कि उन्होंने अपनी योजना बनाई है और वो क्रिकेट के आंकड़ों का भी सहारा ले रहे हैं. मैंने जवाब दिया कि आंकड़ों का सहारा भारत भी लेगा. मैंने बाबर आजम के साथ मिलकर रोहित शर्मा को आउट करने का प्लान बनाया. मैंने बाबर आजम को कहा कि शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी पर लगाओ और उसे 100 मील की रफ्तार से यॉर्कर फेंकने को कहो. रोहित के सामने शॉर्ट मिडविकेट फील्डर रखो. तुम उसका विकेट ले लोगे.’ बता दें रमीज राजा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने साल 1997 में क्रिकेट को अलविदा कहा था.
Shaheen Afridi, you beauty
What a peach of a delivery as Rohit Sharma is gone for a
© @ICC #T20WorldCupsquad #INDvPAK pic.twitter.com/fUrRE18yNX
— Malik Ali Raza (@MalikAliiRaza) October 24, 2021
गोल्डन डक पर आउट हुए थे रोहित
बता दें दुबई में खेले गए इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने मैच की चौथी गेंद पर ही रोहित शर्मा का विकेट ले लिया था. शाहीन अफरीदी की इन स्विंग यॉर्कर को रोहित बिल्कुल नहीं भांप पाए और गेंद उनके पैड पर लगी. अंपायर ने रोहित को आउट दिया. शाहीन अफरीदी ने इस मैच में केएल राहुल का भी विकेट लिया. उनके खाते में कुल 3 विकेट आए और शाहीन को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने एक भी लीग मैच गंवाए बिना सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन नॉक आउट मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर पहली बार कब्जा किया.