
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. सभी दल जनता को लुभाने और सत्तारुढ़ पार्टी को कमजोर करने की जुगत में लगे हुए हैं. हालांकि हर विधानसभा के अपने-अपने समीकरण हैं, जिस पर जनता अपना विधायक चुनती है. मौजूदा समय में साउथ गोवा जिले की मड़गाव विधानसभा सीट (Margao Assembly Seat) पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि इससे पहले इस सीट पर तीन बार लगातार भाजपा ने भी जीत दर्ज की है. यह गोवा की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस बार यहां कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
मडगांव विधानसभा सीट (Margao Assembly Seat) पर 2017 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 28457 थी. इसमें वैध मतों की कुल संख्या 22353 थी. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दिगंबर वसंत कामत ने जीत दर्ज की और विधायक बने. इस चुनाव में उन्हें कुल 12105 वोट मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शर्माद रायतुरकर कुल 7929 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 4176 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
सीट का इतिहास
मड़गाव विधानसभा सीट (Margao Assembly Seat) गोवा के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह साउथ गोवा जिले का एक हिस्सा है. 1972 में यूनाइटेड गोअन्स (सेक्वेरा ग्रुप) के उम्मीदवार अनंत नरसिनवा नाइक यहां से विधायक बने थे. उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रत्याशी विर्जिनकर गोपाल नारायण को 2390 वोट से हराया.
1977 में कांग्रेस के उम्मीदवार नायक अनंत नरसीनावा इस सीट (Margao Assembly Seat) से जीते और विधायक बने. वहीं महाराष्ट्रवादी गोमांतक के उम्मीदवार वैद्य गोपाल पांडुरंग 1787 वोट से हार गए.
1980 में कांग्रेस (यू) के उम्मीदवार अनंत नरसिनवा इस सीट (Margao Assembly Seat) से जीते और विधायक बने. उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक उम्मीदवार शिरोडकर गोकुलदास शानू 3874 वोट से हराया.
1984 में इस सीट (Margao Assembly Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार भेंब्रे उदय लक्ष्मीकांत विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार नायक अनंत नरसिनवा को 1357 वोट से हराया.
1989 में इस सीट (Margao Assembly Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार नाइक अनंत नरसिनवा ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कामत दिगंबर वसंत 452 वोट से हराया.
1994 में खुला भाजपा का खाता
1994 में मड़गांव विधानसभा सीट (Margao Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कामत दिगंबर वसंत इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 5009 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार नायक राजू दामोदर कुल 2697 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 2312 मतों से हार गए.
1999 में भाजपा के उम्मीदवार कामत दिगंबर वसंत इस सीट (Margao Assembly Seat) से दोबारा विधायक बने. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार एमके शेख को 3277 वोट से हार का सामना करना पड़ा.
2002 में भाजपा के उम्मीदवार कामत दिगंबर वसंत इस सीट (Margao Assembly Seat) से विधायक बने. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार चोडनकर गिरीश राय को 4744 वोट से हार मिली.
2007 में हुई कांग्रेस की वापसी
2007 में कांग्रेस के उम्मीदवार कामत दिगंबर इस सीट (Margao Assembly Seat) से विधायक बने. उन्हें कुल 9198 वोट मिले. वहीं भाजपा के उम्मीदवार शर्माद रायतुरकर कुल 7170 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 2028 मतों से हार गए.
2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे
2012 में कांग्रेस के उम्मीदवार दिगंबर कामत इस सीट (Margao Assembly Seat) से जीते. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार महत्मे रूपेश को 4452 वोट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Goa Assembly Elections 2022: फटोर्डा सीट पर गोवा फारवर्ड पार्टी का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट