भोपाल। सेवानिवृत्त अर्ध शासकीय आधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया की कर्मचारीभविष्य निधि संगठन द्वारा सेवानिवृत्तआधिकारी कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन रुपए 500/-से अधिकतम रुपए 3000/- तक नाममात्र की पेंशन का भुगतान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस उम्र में सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वस्थ्य सुविधा की आवश्यकता होती है साथ ही दिन प्रतिदिन बिना किसी इलाज के सेवा निवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है जो की किसी भी मानवीय दृष्टिकोण से न्याय संगत नही है । महासचिव अरुण वर्मा ने यह भी बताया की अभी अभी कुछ समय पहले मध्यप्रदेश वेयर हाऊसिंग लजिस्टिक कारपोरेशन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों आधिकारियों के लिए ग्रूप मेडिकल इंश्योरेंश सुविधा लागू की गई है जो की स्वागत योग है और वहाँ के सेवानिवृत्त आधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध संचालक एवं अध्यक्ष से अनुरोध किया है की वेयर हाऊसिंग लजिस्टिक कारपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भाँति नागरिक आपूर्ति निगम के सेवानिवृत्त आधिकारी कर्मचारियों के लिए ग्रूप इंश्योरेंस मेडिकल सुविधा लागू किया जाये अनुरोध करने वालों में पी सी जैन महेश त्रिवेदी अशोक पाटिल आर के खरे भारत सिंह सिकरवार एस सी त्रिपाठी ओ पी सोनी आदि शामिल हैं।