
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आखिरकार घरवालों को एक टास्क दिया गया है. यह टास्क वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहा है. दो ग्रुप के बीच होने वाले इस टास्क के लिए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) को ‘संचालक’ घोषित कर दिया गया है. इस टास्क के दौरान रश्मि देसाई (Rashmi Desai), देवोलीना भट्टाचार्य, राखी सावंत (Rakhi Sawant), उनके पति रितेश (Ritesh) और अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) घरवालों से टकराते हुए नजर आए. इन दो ग्रुप के बीच काफी लड़ाई हुई.
इस लड़ाई के बीच उमर और राखी सावंत के पति के बीच फिर एक बार तूतू मैं मैं हुई. दरअसल कल के एपिसोड में ही राखी के पति रितेश ने उमर से पंगा लिया था. जब अभिजीत बिचुकले ने उमर से उनका बेड मांगा था तब उमर ने कहा था कि वह वीआईपी वगैरा नहीं मानता. उसने यह भी कहा था कि वह वीआईपी के बैजेस को उठाकर बाहर फेक देंगे. यह बात सुनकर राखी के पति रितेश गुस्सा हो गए थे और उन्होंने कहा था कि अगर उनमें हिम्मत हो तो वह उन सभी को हाथ लगाकर दिखाए. आज के टास्क में कल का यही टास्क आगे बढ़ा.
उमर हुए टास्क से बाहर
आज के प्राइज मनी वाले टास्क में देवोलीना ने उमर को टास्क से बाहर कर दिया. उन्होंने इसके पीछे का कारण देते हुए कहा कि उमर टास्क के दौरान फिजिकल हो जाता है. इसलिए वह उनको टास्क से बाहर करती हैं. देवोलीना को अपने खिलाफ फैसला लेते हुए देख हमेशा की तरह तेजस्वी उन्हें ताना मारते हुए कहती है कि दुनिया उसके फैसले को देख रही है. इस पर देवोलीना उनपर पलटवार करते हुए कहती है कि “दुनिया ने इसे हमेशा देखा है और बिग बॉस के घर में किसी को भी फिजिकल होने की अनुमति नहीं है”.
निशांत और तेजस्वी ने चुराया वीआईपी कंटेस्टेंट्स का खाना
वीआईपी कंटेस्टेंट्स से परेशान नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर वीआईपी सदस्यों को टार्चर करने का प्लान बनाया है. उन्होंने न सिर्फ वीआईपी सदस्यों के काम को करने से मना कर दिया बल्कि उनका खाना भी चुरा लिया. नॉन वीआईपी सदस्यों में से, निशांत भट,तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा वीआईपी लाउंज से खाना चुराकर घर के अलग-अलग हिस्सों में छिपाते नजर आए.