
कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Corona Omicron variant) के खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वैक्सीनेशन (Vaccination) की गति बढ़ने लगी है. जो लोग पहले वैक्सीन नहीं ले रहे थे. वह भी अब टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब तक करीब 93 फीसदी लोगों को पहली और 57 को दूसरी डोज़ लग गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर पूरी तैयारी की हुई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में पिछले तीन दिन से वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ रही है. अब तक कुल 2 करोड़ 28 लाख 54 हजार वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. इनमें से 1 करोड़ 39 लाख को पहली और 89 लाख 54 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है, हालांकि इसमें और तेजी लाने की जरूरत है. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर मनीष का कहना है कि इस समय सभी पात्र लोगों को बिना हिचकिचाहट के लिए वैक्सीन लगवाने आना चाहिए. जितना अधिक टीकाकरण होगा. उतना ही अगली लहर के खतरे को कम किया जा सकेगा.
चार महीने से 100 से कम बने हुए हैं दैनिक मामले
दिल्ली में पिछले चार महीने से कोरोना के दैनिक मामले (Daily cases) 100 से कम बने हुए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 0.10 प्रतिशत से कम है. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार है जब इतने लंबे समय से कोरोना नियंत्रण में है. साथ ही मौत के मामलों में भी कमी बनी हुई है. हालांकि पिछले दो दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दो दिन पहले दिल्ली में 286 एक्टिव मामले (Active cases) थे, लेकिन अब यह संख्या 300 से अधिक हो गई है. राजधानी में कोरोना से डेथ रेट 1.74 प्रतिशत है और रिकवरी रेट करीब 98 फीसदी है.
कोविड नियमों का पालन जरूरी
डॉ. का कहना है कि लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा पैनिक नहीं होना चाहिए. क्योंकि दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी बनी हुई है. वैक्सीनेशन भी तेज हो रहा है. बस जरूरी है कि लोग कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते रहें. क्योंकि कोई भी वेरिएंट हो अगर मास्क लगारकर रखेंगे और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तो संक्रमित होने का खतरा काफी कम रहेगा.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
कुल मामले: 1,44,11,90
रिकवर हुए:1,41,57, 85
मौतें:25,098
एक्टिव मरीज: 307
यह भी पढ़े: इम्यूनिटी कमजोर होने पर शरीर देने लगता है कई प्रकार के संकेत, इन लक्षणों से करें पहचान