
दुनिया में पैसा एक ऐसी चीज है जो पलभर में किसी की भी नियत को बिगाड़ सकता है, इतना ही नहीं लोग पैसे के आगे तो अपने रिश्ते-नाते भी भूल जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर किसी के हाथ कोई कीमती चीज लग जाए तो आपके हिसाब से वो क्या करेगा? जरूर आप यही कहेंगे ये भी कोई पूछने की बात है बंदे की किस्मत चमक जाएगी और वह रातों-रात करोड़पति बन जाएगा, लेकिन आज हम आपको एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके हाथ करोड़ो का सामान लगा लेकिन उसने वह सब पुलिस को वापस जमा कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबाकि फ्लोरिडा का रहने वाला ये शख्स अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने समुद्र के किनारे पहुंचा वहां उसे पानी में एक साथ कई पैकेट्स तैरते हुए नजर आए. शख्स ने एक-एक कर सभी पैकेट्स को बटोरा और अपने साथ किनारे तक उन्हें ले आया. यूं तो शख्स ने पैकेट्स को खोलकर देखना चाहा कि उसके अंदर क्या है, लेकिन ये पैकेट्स अच्छी तरीके से सील थे.
हाथ लगा 7 करोड़ का कोकेन
इन पैकेट्स को देखकर शख्स के मन कोई लालच नहीं आया उसने वहां की पुलिस को संपर्क किया और सारे पैकेट्स को फ्लोरिडा पुलिस के हवाले कर दिया, जहां इन पैकेट्स को खोला गया. समद्र में लावारिस फेंके ये इन पैकेट्स को जब खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इन सभी पैकेट में कुल मिलाकर करीब 30 किलो कोकेन था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन साढ़े 7 करोड़ रुपए है.
फ्लोरिडा पुलिस भी शख्स की ईमानदारी को देखकर हैरान रह गई क्योंकि अगर ये शख्स चाहता तो आराम से इन सभी माल को अपने पास ही रखकर चुपके से बेचकर करोड़पति बन सकता था. लेकिन उसने पैकेट को खोला भी नहीं और सीधे पुलिस के पास पहुंचा दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल ऐसी ही एक घटना फ्लोरिडा में देखने को मिली थी जहां समुद्र किनारे मजे करने आए ग्रुप को 11 करोड़ का कोकन मिला था, वो पैकेट भी बिल्कुल सील पैक था. अब दोबारा से जब इस तरह घटना सामने आई है तो पुलिस प्रशासन दोबारा हरकत में आ गई है. पुलिस को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर कौन इन करोड़ों के ड्रग्स को समुद्र में फेंक दे रहा है? साथ ही अगर इन पैकेट्स को फेंका जा रहा है तो असल में इसका बिजनेस कितना बड़ा होगा? फ्लोरिडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढे़ं: फ्री में अमीरों की तरह जिंदगी जीना चाहती थी ये छात्रा, ऐसे लगाया एयरपोर्ट और होटल वालों को चूना!