
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 काफी अच्छा रहा. टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और इस दौरान सबसे बड़ी सफलता पहले ही मैच में हासिल की. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वनडे और टी20 विश्व कप के इतिहास में 13 मुकाबलों में ये पहला मौका था, जब पाकिस्तान को भारत पर जीत मिली. उस टीम का हिस्सा रहे स्पिनर इमाद वसीम का भी मानना है कि ऐसा दोहरा पाना बेहद मुश्किल काम है.
- पाकिस्तानी स्पिनर इमाद वसीम ने पाकिस्तानी वेबसाइट पाकपैशन डॉट कॉम से बातचीत में उस जीत को याद करते हुए कहा, “ये काफी अच्छा था और भारत को हराना हमेशा ही पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़े हर शख्स को खुशी का मौका देता है…हम पर दबाव था, लेकिन भारत के खिलाफ टी20वर्ल्ड कप में खेलना जीवन में एक बार मिलने वाला मौका था और मैं अवसर के लिए शुक्रगुजार हूं.”
- हालांकि, इमाद ने माना कि इस तरह की जीत को दोहरा पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा, “उस दिन हमने जिस चीज को छुआ, वो सोने में बदल गई…जिस तरह से हमने खेला, वह शानदार था और मैं कहूंगा कि वह लगभग परफ्केट परफॉर्मेंस थी. बल्कि मैं तो यहां तक कहना चाहूंगा कि उस दिन हमने जो हासिल किया, भविष्य में उसे दोहरा पाना बेहद मुश्किल होगा.”
- इमाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार क्रिकेट खेले जाने की भी वकालत की, लेकिन माना कि ये आसान नहीं होने वाला. बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, “मुझे लगता है कि विश्व की दो उच्च दर्जे की टीमें होने के नाते, भारत और पाकिस्तान को नियमित तौर पर एक दूसरे के साथ खेलना चाहिए. लेकिन मैं जानता हूं कि राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हो पाता.”