
- IPL 2022 Auction में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. अगले 3-4 सप्ताह के अंदर नए सीजन की नीलामी होने वाली है. इस नीलामी से पहले रिटेन्शन प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें सभी टीमों ने कुछ ही खिलाड़ियों को बरकरार रखा और बाकियों को रिलीज कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने धाकड़ ऑलराउंड आंद्रे रसेल को रिटेन किया, जबकि अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन को रिलीज कर दिया. टीम से अलग होने के बाद दोनों दिग्गजों की मैदान पर टक्कर हुई और उम्मीद के मुताबिक जमकर चौके-छक्के उड़े. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 7 छक्के और 4 चौकों के दम पर सिर्फ 11 गेंदों में 58 रन कूट दिए.
- दोनों खिलाड़ी इन दोनों अबू धाबू टी10 लीग में खेल रहे हैं, जहां आंद्रे रसेल ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से तूफानी बैटिंग की. रसेल ने सिर्फ 14 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन कूट दिए. उनका स्ट्राइक रेट 278.57 का रहा.
- वहीं KKR में रसेल के कप्तान रहे मॉर्गन यहां उनके खिलाफ मैदान पर थे. दिल्ली बुल्स की ओर से खेलते हुए मॉर्गन ने सिर्फ 8 गेंदों में 27 रन कूट दिए. इसमें उन्होंने 4 छक्के उड़ाए. उनका स्ट्राइक रेट 337.50 का रहा.
- इस मैच में डेक्कन ने पहले बैटिंग की और 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 139 रन ठोके. रसेल के अलावा डेक्कन के लिए डेविड विजा ने 15 गेंदों में 31 रन और ओडियन स्मिथ ने 11 गेंदों में 30 रन उड़ाए. दिल्ली के लिए डॉमिनिक ड्रेक्स ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए.
- जवाब में मॉर्गन की आतिशबाजी के बावजूद दिल्ली की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बना पाई. उसके लिए चंद्रपॉल हेमराज ने भी 8 गेंदों में 24 रन ठोके. बल्ले से कमाल करने के बाद रसेल ने 2 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट भी लिए और अपनी टीम 17 रन से जिताकर फाइनल में पहुंचाया.