
सोशल मीडिया पर डांस और स्टंट वडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं. आप अक्सर लोगों को अलग तरह का डांस करते हुए और हैरतअंगजे स्टंट करते फोन पर देखते होंगे. ऐसे ही एक स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की हाईहील पहनकर कार्टव्हील नजर आ रही है. यह स्टंट इतना आसान नहीं, जितना हमें देखने में लग रहा है. फिटनेस मॉडल पारुल अरोड़ा (fitness model parul arora) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पारुल कार्टव्हील का करने का प्रयास करती है और उसे सफलतापूर्वक पूरा करती है. अपने इस स्टंट के दौरान उन्होंने पेंसिल हील और एक सुंदर, प्लीटेड गुलाबी स्कर्ट पहनी है. जिसमें बिना प्रैक्टिस के स्टंट करना काफी खतरनाक है.
ये देखिए वीडियो
View this post on Instagram
कार्टव्हील (cartwheel) एक जिमनैस्टिक्स स्किल है, जो आपकी अपर बॉडी को मजबूती देती है और इसमें महारत हासिल करने में बहुत समय, अभ्यास और प्रयास लगता है. इसके अलावा, इस तरह के स्टंट के लिए स्कर्ट और हाई हील बिल्कुल भी आइडल आउटफिट नहीं है, लेकिन लगता है कि पारुल को इसमें भी महारत हासिल है. अपने इंस्टाग्राम पेज पर, उसने कई अन्य वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह कुछ दिमाग हिलाने वाले स्टंट और इसी तरह के बैकफ्लिप करती हुई दिखाई दे रही है.
इस स्टंट को देख लोग काफी हैरान है और अपने-अपने रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने हैरान होते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है- ‘स्कर्ट और हाई हील में कोई कैसे ऐसा स्टंट कर सकता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘हाई हील में ऐसा स्टंट करना काफी मुश्किल है. लेकिन आपने बड़ी ही आसानी से कर दिखाया.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दिया.
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी पारुल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने पार्टनर के साथ चलती हुई आती हैं और फिर दोनों एक साथ बैकफ्लिप मारते हैं. स्टंट करने के बाद पारुल ने शख्स के साथ रैम्प वॉक भी किया. लोग उनके स्टंट को देखकर हैरान हो रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि साड़ी पहनकर कोई कैसे ऐसा स्टंट कर सकता है.
यह भी पढ़ें : Viral Photo: इसे कहते हैं ‘सॉलिड’ जुगाड़’, तस्वीरें देख आप भी करेंगे ‘शत्-शत् नमन’