
आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जब किस्मत खराब होती है तो ऊंट पर बैठे बौने आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. ये कहावत केवल इंसानों पर ही जानवरों पर भी लागू होती है. हम सभी जानते हैं कि जंगल की दुनिया वाकई बड़ी अजीब यहां कब-कौन किसका शिकार बन जाए, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, यहां कई बार शिकारी खुद शिकार हो जाता है तो वहीं कई शिकार खुद को बचाने के लिए ऐसा कदम उठा लेते हैं जो उन्हीं पर भारी पड़ जाती है. हाल के दिनों में दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में कुछ जंगली कुत्ते हिरण का शिकार करने के लिए उसे घेर लेते हैं और हिरण उनसे बचने के लिए झील में घुस गया और बीच में जाकर खड़ा हो गया. एक तरफ जहां हिरण खामोशी से बीच झील में खड़े होकर जंगली कुत्तों के जाने का इंतजार करता है तो वहीं दूसरी ओर जंगली कु्त्ते हिरण के पानी से बाहर आने का इंतजार करते हैं, लेकिन उसे क्या पता था बाहर में ही नहीं बल्कि पानी में भी मौत उसका इंतजार कर रही है.
ये देखिए वीडियो
هربت أنثى الامبالا هذه من الكلاب البرية ولجأت الي الماء..
ولكن في الماء مفترس لا يرحم….؛ pic.twitter.com/v1swBWVXt6— إفتراس | prey (@iftirass) November 6, 2021
जैसे ही कुत्ते अपने शिकार का बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे तभी झील में मौजूद एक मगरमच्छ तेजी से हिरण की ओर लपकता है और उसे पकड़कर पानी में दबोच लेता है और मारकर खा जाता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @iftirass नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों व्यूज, लाइक्स और रिट्वीट मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : मालकिन की आवाज पर कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया वायरल Video
यह भी पढ़ें : Viral: बच्चे ने सिक्सर किंग की तरह मारे छक्के, वीडियो देख लोग बोले- क्या बल्ला चल रहा है लड़के का!
यह भी पढ़ें : इसे कहते हैं लक! बिजनेसमैन का किस्मत ने ऐसा दिया साथ, कचरे में फेंके गए पैसे वापस ऐसे लगे हाथ