
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर सियासत तेज है. आगामी चुनाव को लेकर तमाम दल कई वादे और घोषणाएं कर रहे हैं. राज्य में स्थायी राजधानी (Permanent Capital Issue) को लेकर एक बार फिर सूबे की सियासत गर्म हो गई है. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि सत्ता में आने के दो-तीन साल के भीतर ही पार्टी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Summer Capital Gairsen) को स्थायी राजधानी बनाएगी. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने यह बात कही.
यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “हम गैरसैंण में स्थायी राजधानी के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं जुटाएंगे और सत्ता में आने के दो-तीन साल के अंदर राजधानी वहां स्थानांतरित कर देंगे.” दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और उसके लिए आगे भी जो जरूरी होगा वह किया जाएगा.
“ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है आगे भी कुछ करते रहेंगे”
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “ गैरसैंण के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे. गैरसैंण हम सब की भावनाओं का केंद्र बिंदु है, उसको लेकर उन्हें (कांग्रेस को) चिंतित होने की जरूरत नहीं है. गैरसैंण को हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो उसे लेकर आगे भी कुछ करते रहेंगे.’’
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित
पृथक राज्य के लिए आंदोलन करने वालों के लिए भावनात्मक मुददा रहे चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले के इसके साथ स्थायी राजधानी का मुद्दा फिर गर्म हो गया है.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उत्तराखंड के अंदर लगातार सड़कों के क्षेत्र में, हवाई कनेक्टिविटी में, रेल के क्षेत्र में साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग के मामले में SIT की कार्रवाई, नोएडा से दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड में लगने लगा साइबेरियन “मेहमानों” का जमावड़ा, पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग मुस्तैद