
उत्तर प्रदेश का कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र (Kundarki Assembly Seat) मुरादाबाद जिले में पड़ता है. यह संभल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 1994 में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंदरकी को नगर पंचायत घोषित किया था. कुंदरकी में पहली बार 1967 में विधानसभा का चुनाव हुआ था. मौजूदा समय में यहां से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान विधायक हैं.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Kundarki Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान विजयी हुए थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को हराया था. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी रिजवान को 81302 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को 64101 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सौलत अली थे, जिन्हें 32423 वोट मिले थे. बसपा के मोहम्मद जुबैर चौथे नंबर पर थे, उन्हें 31242 वोट मिले थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Kundarki Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 37.4 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा का वोट शेयर 29.2 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 14.77 प्रतिशत, जबकि बसपा का वोट शेयर 14.24 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इस सीट (Kundarki Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान विधायक बने. उन्होंने इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह को हराया था. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी रिजवान को 110561 वोट मिले थे जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग 30 हजार वोट ज्यादा थे. दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह को 99740 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के अकबर हुसैन थे, जिन्हें 36071 वोट मिला था, जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी इसरार हुसैन को 7025 वोट, रालोद के प्रत्याशी मोहम्मद नबी को 4078 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Kundarki Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर इस बार बढ़कर 41.83 प्रतिशत हो गया था, जबकि भाजपा का भी वोट शेयर पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ा था, जो कि 37.74 प्रतिशत था. वहीं बसपा का वोट शेयर 13.65 प्रतिशत एआईएमआईएम का वोट शेयर 2.66 प्रतिशत, रालोद का वोट शेयर 1.55 प्रतिशत था.
समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान तीसरी बार इस सीट (Kundarki Assembly Seat) से विधायक बने हैं. वह 2002 में 2007 और 2017 में विधायक चुने गए. इस सीट से पहली बार 1967 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी माही लाल विधायक बने थे.
कुंदरकी विधानसभा के कुल मतदाता
कुंदरकी विधानसभा (Kundarki Assembly Seat) में कुल 309558 मतदाता हैं. इनमें 173132 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 136416 महिला मतदाता शामिल हैं.