
मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं जो सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं. फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्रिटी के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है. सोमवार का दिन फिल्मी दुनिया के लिए बहुत खास रहा. जहां कंगना रनौत, एकता कपूर और करण जौहर को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार (Padam Shree Award) से सम्मानित किया गया. वहीं विन डीजल ने ड्वेन जॉन्सन से fast and furious 10 में साथ काम करने की इच्छा जताई. इस सोमवार मनोरंजन जगत की कई मुख्य खबरें सुर्खियों में छाईं रहीं. अगर आपने इन खबरों को मिस कर दिया है तो उन सभी मुख्य खबरों को Entertainment Top 5 में विस्तार में पढ़ सकते हैं.
Padma Award 2020 : कंगना रनौत, करण जौहर समेत इन लोगों को मिला पद्म श्री अवार्ड, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया
भारत रत्न के बाद देश में मिलने वाला सर्वोच सम्मान है वो हैं पद्म पुरस्कार. देश के कई लोगों को अलग- अलग क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. इस लिस्ट में कंगन रनौत, एकता कपूर, करण जौहर को पद्म श्री अवार्ड मिला.
श्री मधु मंसुरी हंसमुख – लोक संगीत (पद्मश्री), डॉ. शांति जैन – लोक गायक (मरणोपरांत) (पद्मश्री), श्रीमती सरिता जोशी – थिएटर (पद्मश्री), अदनान सामी – सिंगर (पद्मश्री), श्री याडला गोपाल राव – थिएटर (पद्मश्री), कंगना रनौत – सिनेमा (पद्मश्री), श्री श्याम सुंदर शर्मा – कला (पद्मश्री).
वहीं बॉलीवुड के महान गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया गया. इन सभी लोगों को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पति पर सिर पकड़कर मारने का आरोप लगाया
एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूनम ने पति सैम के खिलाफ ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर्रवाई है. अभिनेत्री ने बताया कि पहली पत्नी अलवीरा को लेकर विवाद शुरू हो गया था जिसके बाद सैम ने गुस्से से पत्नी का सिर दीवार में मार दिया और इसके बाद चेहरे पर घूंसे भी मारे. एक्ट्रेस के चेहरे पर गहरी चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक्ट्रेस की शिकायत पर सैम को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी पूनम ने गोवा में सैम के खिलाफ केस दर्ज कराया था. गोवा पुलिस ने भी सैम को गिरफ्तार किया था.
मशहूर डांसर सितारा देवी पर बनेगी फिल्म, 101 वीं जयंती पर कई गई बायोपिक की घोषणा
आज दिग्गज क्लासिकल डांसर सितारा देवी (Sitara Devi) की 101 वीं जयंती पर उनकी बायोपिक रिलीज होने की घोषणा हुई. इस फिल्म को राज आनंद मूवीज के राज सी आनंद प्रोड्यूस करेंगे. फिलहाल इस फिल्म के प्री- प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.
सितारा देवी ने क्लासिकल डांस को बॉलीवुड में लाने का काम किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर राज सी आनंद ने बताया कि जल्द ही फिल्म के कास्ट और डायरेक्टर के नाम की भी घोषणा करेंगे. डांसर के बेटे फेमस संगीतकार रंजीत बरोट अपनी मां की बायोपिक बनाने में पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा मेरे मां पर बन रही बायोपिक को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. वो वास्तव में प्रतिष्ठित कलाकार थीं.
Fast and Furious 10 में फिर से ड्वेन जॉनसन संग काम करना चाहते हैं विन डीजल, सोशल मीडिया पर कहीं दिल की बात
Fast and Furious 10 का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म के मुख्य कलाकार विन डीजल (Vin Diesel) ने ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के साथ ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ में साथ काम करने की इच्छा जताई है.
विन और डीजल के बीच The fate of the furious की शूटिंग के दौरान 2016 में मन मुटाव आ गया था, जिसके बाद रॉक ने विन के प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब विन ने सोशल मीडिया पर ड्वेन जॉनसन से फास्ट एंड फ्यूरियस 10 में साथ काम करने की अपील की है.
कमल हासन की फिल्म विक्रम का फर्स्ट लुक वीडियो हुआ वायरल, यूट्यूब पर मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
कमल हासन (Kamal Hassan) के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनकी फिल्म ‘विक्रम’ से पहला लुक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्टर दमदार एक्शन करते नजर आ रहे थे. उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ है. वीडियो ने मात्र 24 घंटे में 10 मिलयन से ज्यादा व्यूज प्राप्त किए है. इस फिल्म में मलयालम एक्टर फहाद फासिल और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.