
स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) के दर्शकों के लिए खुशखबरी हैं. नेटफ्लिक्स ने स्ट्रेंजर थिंग्स 4 (Stranger things 4) का टीजर रिलीज कर दिया है. स्ट्रेंजर थिंग्स 3 के फिनाले में होने वाली घटनाओं के बाद से शुरू होता है. सीरिज में जिम हॉपर के गायब होने के बाद इलेवन को नए शहर में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. लेकिन उसके क्लासमेट बिल्कुल वेलकमिंग नेचर के नहीं होते है. उसके क्लासमेंट उसके अक्सर परेशान करते हैं.
साल 2022 में स्ट्रेंजर थिंग्स 4 की गर्मियों में रिलीज होगी. स्ट्रेंजर थिंग्स डे पर नेटफ्लिक्स ने स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीजन के लिए वेलकम टू कैलिफोर्निया के चौथे टीजर को रिलीज कर दिया गया है. स्ट्रेंजर थिंग्स 4 में 9 एपिसोड है.
टीजर की शुरुआत इलवेन के लेटर से होती है
स्ट्रेंजर थिंग्स 4 की शुरुआत एक लेटर से होती है जिसमें इलवेन कहती हैं प्रिय माइका आज 185वां दिन है. मुझे लगता है कि मैंने आखिरकार तालमेल बैठा लिया है और मुझे अब स्कूल भी पसंद है. मैंने बहुत सारे दोस्त बनाएं हैं. हालांकि टीजर देखकर साफ पता चला जाता है कि दोस्त बनाने वाली बात पर इलेवन झूठ बोल रही हैं.
इलवेन आगे कहती है कि स्प्रिंग ब्रेक के लिए तैयार हो जाओ इसके साथ ही पैररल चलते हुए सीन में स्कूल क्लासरूम में मौजूद स्टूडेंट्स हंसने लगते हैं. इलेवन की सारी बातें उस पर लेटर का हिस्सा होती हैं जिसे पढ़ते हुए माइक लेटर बंद कर देते हैं.
गर्मियों में रिलीज हो सकता है सीजन
इस दौरान गनशॉट्स, सोल्जर्स, घिसटती हुई कारें, हेलीकॉप्टर्स समेत कई सारे हैरतगेज सीन नजर आते हैं. इससे साफ पता चलता है कि नया सीजन एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है और जिसमें काफी सारा सस्पेंस भी छिपा हुआ है. आपको बता दें कि स्ट्रेंजर थिंग्स का पहले तीन सीजन भी गर्मी के समय में ही रिलीज हुए थे. यानी इसका 4 सीजन भी गर्मियों में जुलाई से सितंबर के बीच ही रिलीज होगा. इस समय अमेरिका में गर्मियों का सीजन होता है. स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन देखने के लिए आपको पहले के 3 तीनों सीजन देखने होंगे. ये एक हिट सीरीज थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब देखन दिलचस्प होगा की चौथा सीजन कितना धमाकेदार होगा.
ये भी पढ़ें – तमिल स्टार विजय सेतुपति को लात मारने पर बीजेपी नेता देंगे इनाम, कहा – एक किक पर मिलेंगे इतने रुपये
ये भी पढ़ें – Bigg Boss 15: जय भानुशाली और विशाल कोटियन में आई दूरियां, बिग बॉस से मिली सजा के बाद गुस्सा हुईं शमिता