
सोनी सब का ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ अपनी वास्तविक-सी कहानी के साथ दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. इस शो में छोटे शहर में रहने वाले साधारण परिवार की जिंदगी को दिखाया गया है और यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कैसे सही रास्ते पर चलते हुए हल्के-फुल्के तरीके से परेशानियों का हल निकाला जा सकता है.
शुभ लाभ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि सविता (Geetanjali Tikekar) का मन बदल गया है, क्योंकि उसने श्रेया (Tanisha Mehta) को अपना लिया है. वैभव Ashay Mishra) और प्रीति (Kinjal Pandya) की शादी की तैयारियों के बीच, सविता को प्रीति के गलत इरादों के बारे में पता चल जाता है और उसे एहसास होता है कि उसने श्रेया को पहचनाने में गलती कर दी. इसके बाद सविता, श्रेया के पास जाकर वैभव के लिए उसका हाथ मांगती है और प्यार के इन दो पंछियों को एक साथ ले आती हैं.
सामने आया प्रीति का सच
खुशकिस्मती से सविता ने सही समय पर श्रेया को पहचान लिया और वह उसे लेकर प्रीति और वैभव को शादी करने से रोकने के लिए जाती है. मां लक्ष्मी की सीख को ध्यान में रखते हुए सविता आखिरकार सही कदम उठाती है और अपनी गलती स्वीकार करती हैं. वह अपने बेटे और श्रेया के लिये सबकुछ सही करने के लिए समय से लड़ती है. क्या सविता अपनी गलतियों को सुधार पाएगी, क्या वह सही समय पर शादी रोककर वैभव के भविष्य को बचा पायेगी? यह देखना दिलचस्प होगा.
जल्द देखने मिलेगा रोमांचक ट्रैक
सविता तोशनीवाल की भूमिका निभा रहीं, गीतांजलि टिकेकर कहती हैं, “नये एपिसोड की शूटिंग करना बेहद ही रोमांचक था, क्योंकि सविता को यह समझ आ चुका है कि श्रेया ही वैभव के लिए सही है. वह तुंरत ही उसके पास पहुंचती है और अपनी गलती मानकर उनकी शादी करवाती है. यह शो और इसकी सीख का पूरा सार है. हम अक्सर अपने अहंकार को आगे ले आते हैं और अपनी गलतियों के लिये माफी माँगने और उसे सही करने से बचते हैं.
जानिए क्या है गीतांजलि का कहना
गीतांजलि आगे कहती हैं कि हमें यह समझने की जरूरत है कि इंसानों से गलती हो ही जाती है और यह सही भी है जब तक कि हमें उसका एहसास हो जाए और हम उसके लिये क्षमा मांग लें. सविता अपने अहम को छोड़ देती है और अपने अंदाज से श्रेया और वैभव को जीवनभर की खुशियां देती है.“