
Scorpio Horoscope Today 22 November, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 22 नवंबर का राशिफल.
Vrischika Rashifal (वृश्चिक राशिफल), 22 नवंबर: आपकी कुछ ऐसे आर्थिक स्त्रोत बन सकते हैं, जिनके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी. प्रभावशाली लोगों से मेल मुलाकात और विचारों का आदान-प्रदान आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा. अभिभावक और बच्चों के के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा.
किसी रिश्तेदार या घनिष्ठ दोस्त की बात आपको बुरी लग सकती है. लेकिन अभी समय अनुकूल नहीं है इसलिए चुप रहे और धैर्य रखें. जल्दबाजी की वजह से कोई फैसला गलत हो सकता है इसलिए सोच समझकर ही अपने कार्यों को अंजाम दे.
व्यवसाय में साझेदारी संबंधी व्यवसाय में कुछ आपसी मतभेद हो सकते हैं. नई संस्थाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा. विशेष कर सरकारी कार्यों से संबंधित गतिविधियों में अच्छी सफलता मिलेगी. आपका अपने व्यवसाय या नौकरी पर गंभीरता से ध्यान देना आपको सफलता और मान सम्मान प्रदान करेगा.
लव फोकस- जीवनसाथी और परिवारिक सदस्यों का सहयोग आपकी आत्म बल को और अधिक मजबूत करेगा. इस समय विपरीत लिंग के लोगों से व्यवहार करते समय ध्यान रखें कि आपकी मान सम्मान में कोई आंच ना आए.
सावधानियां- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है. छोटी मोटी मौसमी परेशानियां हावी रहेंगे. जिसका असर आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा.
लकी कलर- क्रीम
लकी अक्षर- ल
फ्रेंडली नंबर- 3
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.