
पंजाब राज्य की अमरगढ़ विधानसभा सीट (Amargarh Assembly Seat) नए बनाए गए मलेरकोटला जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह विधायक चुने गए हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर अगले साल 2022 में चुनाव होने जा रहे हैं. 2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार इकबाल सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के इकबाल सिंह को 38,915 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस पार्टी के सुरजीत सिंह को 34,489 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अजीत सिंह थे, जिन्हें 23,347 वोट मिला था ,जबकि बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद अरशद को 6,985 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में र्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Amargarh Assembly Seat) पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 33.14 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 29.37 प्रतिशत और पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का वोट शेयर 19.88 प्रतिशत था. बसपा का वोट शेयर 5.95 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Amargarh Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे इकबाल सिंह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के सुरजीत सिंह को 50,994 वोट मिले, जबकि अकाली दल के इकबाल सिंह को 39,115 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर लोक इंसाफ पार्टी के प्रोफेसर जसवंत सिंह थे, जिन्हें 36,063 मिला था.
2017 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Amargarh Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 39.2 प्रतिशत था. शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 29.93 प्रतिशत और लोक इंसाफ पार्टी का वोट शेयर 27.59 प्रतिशत था.