
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyaar Kia) से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में भाग्यश्री के साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. भाग्यश्री ने अब लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है. उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म थलाइवी से वापसी की है. इस फिल्म में वह कंगना जयललिता की मां के किरदार में नजर आईं थीं. भाग्यश्री के इंडस्ट्री से दूर रहने की वजह हेल्थ कंडीशन है. जिसकी वजह से उन्होंने फिटनेस और पोषण के बारे में पढ़ाई की.
भाग्यश्री ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बात करते हुए कहा कि अपने टीवी सीरियल लौट आओ त्रिशा की साल 2014-15 के दौरान शूटिंग के दौरान मैं अपना दाया हाथ हिला नहीं पा रही थी. मुझे एक साल लगा था इससे रिकवर होने में. भाग्यश्री ने बताया कि जब उन्होंने पढ़ाई करना शुरू किया तब उनकी जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने बताया कि मैंने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन और फिटनेस की पढ़ाई की.
डॉक्टर ने दी थी सर्जरी की सलाह
भाग्यश्री ने बताया कि उनके हाथ के लिए डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी थी लेकिन मैं बहुत डरी हुई थी. मैंने खुद ठीक किया. जो उनके लिए सरप्राइज और चौंकाने वाले से कम नहीं था. मुझे लगता है कि सिंपल तरीके से घर में जीने से भी खुद को ठीक किया जा सकता है.
राधे श्याम में आएंगी नजर
भाग्यश्री जल्द ही फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाली हैं. ये उनका दूसरा पैन इंडिया प्रोजेक्ट था. राधे श्याम में भाग्यश्री के साथ प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
भाग्यश्री ने बॉलीवुड में वापसी पर कहा था कि ये सही समय है कि अब वापसी की जाए. मैं बहुत लकी और ब्लेस्ड हूं. मुझे नहीं लगता था कि इससे बेहतर वापसी होगी मगर लेकिन मैं ये नहीं सोच सकती हूं कि मैंने प्यार किया को किसी दूसरे प्रोजेक्ट से रिप्लेस किया जा सकता है. मगर मैं खुश हूं कि मैंने सही समय पर वापसी की.
ये भी पढ़ें: India’s Best Dancer 2 : कंटेस्टेंट संकेत गांवकर के कैंसर ग्रस्त पिता के लिए आरक्षित की गई खास जगह, भावुक हुए जजेस