
दयालु लोग दुनिया के लिए एक वरदान की तरह हैं. वे दयालुता और खूबसूरत भरे स्वभाव के अपने निस्वार्थ कार्यों से किसी का भी दिन बना सकते हैं. खैर, आप सोच रहे होंगे कि हम इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति कचरे में भोजन की तलाश कर रहा होता है. तभी एक महिला सड़क पर गाना गा रही होती है और वो उस व्यक्ति को देखकर रुक जाती है और उसको पैसे देने के लिए जाती है. अब ये वीडियो सभी का दिल जीत रहा है.
इस वीडियो को सिंगर लिव हारलैंड (Liv Harland) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. इसमें उन्हें सड़क पर गाते हुए देखा जा सकता है. अपनी सिंगिंग के दौरान उन्होंने देखा कि एक आदमी गैरेज में भोजन की तालाश कर रहा होता है. जैसे ही उन्होंने उस शख्स को देखा उन्होंने तुरंत अपना प्रदर्शन बंद कर दिया और अपनी दान पेटी से कुछ पैसे निकाले और खाना ढूंढ रहे शख्स को दिए, जिसने खुशी-खुशी जाते हुए उसे धन्यवाद दिया.
इसके अलावा, लगभग तुरंत ही, एक और व्यक्ति आया और लिव ने उस गरीब आदमी को जितना पैसा दिया था, उससे दोगुना पैसा डाल दिया. ये पल उसके लिए काफी स्पेशल था. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कर्म एक महान चीज है! हमेशा दयालु रहो और दया वापस आती है’ आपको बता दें ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है. साथ में लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं. इस वीडियो को और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंटस देखने को मिल रहे हैं. लोगों के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये वीडियो बेहद ही प्यारा है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो मेरा दिल पिघला रहा है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज के समय में ऐसे वीडियोज कम ही देखने को मिलते हैं और ये वीडियो सभी का दिल जीत रहा है’ इसके अलावा वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि मैं इसे बार-बार देखना पसंद कर रही हूं’ वीडियो पर काफी इमोजी भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें :कचौड़ी में नहीं मिली प्याज तो लड़की ने मार दिए चांटे, रेहड़ी पर मारी लात… देखें वीडियो
यह भी पढ़ें :लड़की ने मानिके मगे हिते और चोगाड़ा मैशअप गाकर मचाया धमाल, वीडियो के दीवाने हुए लोग