
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लाइव शो से बाहर करने वाले टीवी एंकर नौमान नियाज ने इस खिलाड़ी से बिना शर्त माफी मांग ली है. हालांकि माफी मांगने के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो शोएब अख्तर पर भड़क गए थे. नौमान नियाज ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पीटीवी के साथ प्रतिबद्धता को हल्के में ले रहे थे जिसके कारण भी यह घटना हुई. अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिये कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं.
नियाज ने जिस तरीके से अख्तर से व्यवहार किया था, उससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गयी थी जिसमें से कई ने टीवी एंकर की बर्खास्तगी की मांग की थी. यह घटना टी20 वर्ल्ड कप शो के दौरान हुई थी जिसमें सर विव रिचर्ड्स, डेविड गावर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे. अख्तर ने तब तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित जांच समिति के समक्ष आने से इनकार कर दिया था तब तक नियाज को उनके व्यवहार के लिये बर्खास्त नहीं किया जाता. समिति ने तुरंत दोनों को ऑफ एयर कर दिया.
शोएब ने मांगा था ज्यादा पैसा-नियाज
नियाज ने गुरुवार की रात यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य था. नियाज ने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिये लाखों बार माफी मांगूंगा क्योंकि यह नहीं होना चाहिए था क्योंकि शोएब एक स्टार हैं. ‘ नियाज ने साथ ही कहा कि उनकी प्रतिक्रिया भी जायज थी, उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई अधिकार नहीं था. गलती इंसान से होती है जिसके लिये मैं माफी मांगता हूं. एक बार नहीं बल्कि लाखों बार. शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं. जो भी कैमरे पर हुआ, वह अशोभनीय था. ‘
WOW!!!! Shoaib Akhtar just walks out of PTV Sports during live show. “jis tarah national TV par mere sath behave kiya gaya hai, I don’t think I should be sitting here. I am resigning from PTV” Right thing to do after Dr Nauman Niaz insulting a national hero on national TV.
https://t.co/vmA0BtbaDU pic.twitter.com/EPuqzweoqr
— Hassan (@iamhassan9) October 26, 2021
उन्होंने कहा, ‘शोएब हमारे साथ सालाना आधार पर अनुबंधित थे और हम उन्हें एक्सक्लूसिव होने के आधार पर काफी अच्छा भुगतान करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले शोएब मेरे पास आये और मुझसे सैलरी बढ़ाने की मांग की जो बाद में चैनल के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक के बाद सुलझा लिया गया. ‘ उन्होंने कहा, ‘बाद में 17 अक्टूबर को शोएब को ट्रांसमिशन (टीवी कार्यक्रम) में हिस्सा होना था लेकिन वह दुबई चले गये और वहां हरभजन सिंह के साथ एक शो में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने पीटीवी ट्रांसमिशन के लिये दो दिन के बाद आने का वादा किया. लेकिन वह नहीं आये. ‘ बस इसी बात से नाराज नियाज ने शोएब अख्तर को ऑन एयर शो में पहले बेइज्जत किया और उन्हें साथ ही शो छोड़ने के लिए कह दिया.