
झारखंड (Jharkhand News) के ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने हड़िया दारू बिक्री और निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर ‘फूलो झानो आशीर्वाद’ अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जिससे उनके लिए सम्मानजनक रोजगार (Women Employment) का प्रबंध किया जा सके.आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रामीण विकास सचिव ने इस अभियान से पहले से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं को भी समय पर सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्तों को दिया है.
डॉ. मनीष रंजन ने चिट्ठी के माध्यम से मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘फूलो झानो’ आशीर्वाद (Foolo Jhano) अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने की बात कही है. हड़िया दारू (Handiya Daru) बिक्री और इसके निर्माण से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर अभियान से जोड़कर सशक्त आजीविका उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण विकास सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत मुख्यधारा में लौटीं ग्रामीण महिलाओं की निगरानी, काउंसलिंग की जाएगी और उनसे लगातार संवाद कायम रखा जाएगा.
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की प्लानिंग
मनीष रंजन ने उपायुक्तों को लिखे पत्र में 15 नवंबर से अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत राज्य स्थापना दिवस के दिन करने की बात कही है. जो महिलाएं अभी भी हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर इस अभियान से जोड़ने की बात कही गई है. ‘फूलो झानो आशीर्वाद’ अभियान का क्रियान्वयन झारखंड राज्य आजीविका प्रोन्नयन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक हड़िया दारू निर्माण और इसकी बिक्री से जुड़ीं 14,000 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त आजीविका से जोड़ा गया है.
‘फूलो झानो’ आशीर्वाद अभियान
इन महिलाओं को सखी मंडल में जोड़कर आजीविका के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही ब्याज मुक्त कर्ज के साथ इनकी तकनीकी मदद भी की जाती है. महिलाओं को सम्मान जनक रोजगार मिल सके इसीलिए ग्रामीण विकास अधिकारी ने सभी जिलों के उपायुक्तों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने हड़िया दारू बनाने और बेचने वाली महिलाओं के रोजगार के लिए अभियान से जोड़ने की बात कही है. ‘फूलो झानो’ आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. इससे पहले एक हजार से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया जा चुका है.