
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में शानदार शुक्रवार में सेलिब्रिटीज आते हैं. आज के एपिसोड में सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा (kapil Sharma) स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. जहां दोनों ने होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ ढेर सारी मस्ती की और कुछ पुरानी यादों को ताजा किया. जिसके बाद हर कोई इमोशनल भी हो गया.
सोनू सूद ने शो में अपनी मां को याद किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां सरोज सूद पंजाब में एक टीचर थी. आज भी मुझे उनके कई स्टूडेंट मिलते हैं और बताते हैं कि आपकी मां ने हमे पढ़ाया था. ये जानकर बहुत खुशी होती है.
सोनू को चिट्ठियां लिखती थीं मां
सोनू सूद ने बताया कि उनकी मां को चिट्ठियां लिखने की आदत थी.चाहे फोन पर उनसे सुबह-शाम बात भी हो जाया करती थी मगर फिर भी चिट्ठी लिखा करती थीं. मैं जब कॉलेज पढ़ने गया था तब वह मुझे ये चिट्ठियां लिखती थीं. एक बार मैंने उनसे पूछा था कि फोन पर बात हो जाती है तो आप चिट्ठी क्यों लिखते हो. इस पर मां ने हमेशा कहा करती थीं कि जब मैं नहीं रहूंगी तो ये रिकॉर्ड्स में रहेंगी. जो फोन कॉल्स होते हैं उनके रिकॉर्ड्स कुछ नहीं होते हैं.
सोनू सूद ने आगे बताया कि आज भी जितनी चिट्ठियां मेरे पास हैं 20-25 जो उन्होंने मुझे कॉलेज टाइम में लिखी थी. मैं उन्हें आज भी पढ़ता हूं सर. जब मैं लो फील करता हूं सर तो मैं वो चिट्ठी पढ़ता हूं. उसे पढ़कर ऐसा लगता है कि वो मेरे से बातें कर रही हैं. वो मुझसे कहती हैं कि आज मैं नहीं हूं सोनू लेकिन तू ये कर रहा होगा तू वो कर रहा होगा. इसके बाद उन्होंने अपनी मां की एक चिट्ठी पढ़कर सभी को सुनाई.
कपिल शर्मा को बिग बी ने भेजा था लेटर
कपिल कहते हैं कि सर हम हमेशा कहते हैं ना कि हम आपसे हमेशा सीखते रहते हैं. वो चीज मैं दिल से बोलता हूं. मेरे घर में भी आपके हाथ का लिखा हुआ एक पत्र है. पहली बार जब बच्चन साहब हमारे शो में आए थे तो मैंने ऐसे ही मजाक में उनसे कहा था कि बच्चन साहब. उस समय शायद आपने विद्या बालन जी को कोई फिल्म देखकर लेटर भेजा था. मैंने आपसे कहा था कि आप सिर्फ लड़कियों को गुलदस्ते भेजते हैं हमे तो कभी कुछ भेजा नहीं. उसके बाद बच्चन साहब ने एक हाथ से लिखा एक पत्र भेजा. उस पर लिखा था अब मत कहिएगा कि मैं सिर्फ लड़कियों को गुलदस्ते भेजता हूं. वो नोट मैंने आज तक संभाल कर रखा है. वो बहुत अच्छी चीज है आपकी. जो सीधा दिल पर लगती है.
ये भी पढ़ें: KBC 13 : सोनू सूद के घर पड़ी इनकम टैक्स रेड का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, कहा- क्या इन्हें आना चाहिए था करोड़पति शो…