
क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में डॉक्टर वैशाली शर्मा के 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने के बाद ट्रिपल टेस्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर गुजरात की क्लर्क जयश्रीबा गोहिल बैठीं. जैसे ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने घोषणा की जयश्रीबा हॉटसीट पर बैठने वाली हैं. वह खुशी से फूलीं नहीं समाईं. वह अपनी सीट से उठकर ही नहीं आईं. वहीं बैठकर उनके मन में खुशी से मोर नाचने लगे थे.
हॉटसीट पर बैठीं जयश्रीबा की दिखाई गई वीडियो में उनके बारे में कई बातें दिखाई गईं. उन्होंने बताया कि वह केबीसी से जीती हुई राशि से अपने बेटे के साथ लंबी छुट्टी पर जाना चाहती हैं और वो सब बेटे के साथ जिंदगी में करना चाहती हैं जो कभी नहीं किया है. वह अपने बेटे के बहुत करीब हैं और उसके साथ समय बिताना पसंद करती हैं.
बेटे को करती हैं बहुत प्यार
जयश्रीबा वीडियो में कहती हैं कि मेरा बेटा ही मेरी दुनिया है. मेरे लिए वो गॉड गिफ्ट है. मुझे मेरे बेटे के साथ वीडियो बनाना बहुत पसंद है. मैं नौकरी करती हूं और सुबह 10 बजे जॉब पर चली जाती हूं. मेरा दिमाग तो मेरे काम पर होता है लेकिन मेरा दिल मेरे बेटे में ही होता है क्योंकि वह घर पर अकेला होता है. लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद रहता है जिसकी वजह से उसे घर पर अकेले छोड़ना पड़ता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन हैं बहुत पसंद
जयश्रीबा से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं. इस पर वह कहती हैं कि एक तो आप और दूसरे सलमान खान. उनकी हम दिल दे चुके सनम फिल्म मेरी फेवरेट है क्योंकि उसमें गुजरात के रंग दिखाए गए हैं. सलमान और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही मुझे बहुत पसंद है.
50 लाख पर क्विट किया शो
जयश्रीबा ने बहुत अच्छा गेम खेला. उन्होंने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट करने का फैसला लिया था. उनसे 50 लाख से सवाल के पूछा गया सवाल ये था- भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम क्या है? इस सवाल के विकल्प थे, A) दक्षिणी बर्डविंग, B) गोल्डन बर्डविंग, C) कॉमन विंडमिल, D) ग्रेट विंडमिल. जयश्रीबा को इस सवाल का सही जवाब नहीं था. उनके पास 50-50 लाइफ लाइन भी बची थी मगर सही जवाब नहीं पता होने की वजह से उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. इस सवाल का सही जवाब B) गोल्डन बर्डविंग है.
ये भी पढ़ें: विद्या बालन-प्रतीक गांधी की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार, इलियाना डिक्रूज के साथ नई रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म का ऐला
KBC 13 : 25 लाख रुपये जीतने से चूकीं वैशाली शर्मा, जानिए क्या था उन्हें पूछे गए सवाल का सही जवाब