
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 में भारतीय टीम की बागडोर फुल टाइम संभाल लेने के बाद अपनी पहली सीरीज फतेह कर ली है. उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का आखिरी मैच अब कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाना है. उस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन क्या होगी, रोहित शर्मा ने रांची में T20 सीरीज पर कब्जा हो जाने के साथ ही साफ कर दिया. भारत के T20 कप्तान ने कहा कि अब जो नहीं खेले उनका टाइम आएगा.
रोहित ने टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ करते हुए कहा, ” वो भी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. और जो खिलाड़ी फील्ड पर हैं, उन पर बेहतर करने का दबाव बनाए हैं. बतौर कप्तान मेरे लिए मह्तव्पूर्ण ये है कि मैं उन्हें खुलकर अपना गेम खेलने की आजादी दूं. उनका भी टाइम आएगा.”
रोहित ने तीसरे T20 में दिए बदलाव के संकेत
रोहित शर्मा के इस बयान पर गौर करें तो तीसरे T20 में टीम में बदलाव की संभावना प्रबल है. उनके कहे मुताबिक भारतीय टीम तीसरे T20 में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. यानी, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसी सूरत में टीम की मौजूदा प्लेइंग इलेवन के कुछ खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. टीम में चहल को अक्षर पटेल या फिर अश्विन की जगह पर, आवेश खान को भुवनेश्वर या दीपक चाहर की जगह पर, ऋतुराज गायकवाड़ को केएल राहुल की जगह पर और इशान किशन को ऋषभ पंत का स्थान मिलता दिख सकता है.
भारत ने न्यूजीलैंड से जीता रांची T20
भारत ने रांची में खेला दूसरा T20 7 विकेट से जीता. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में भारत ने 16 गेंद पहले ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से रोहित और राहुल के बीच 117 रन की शतकीय पार्टनरशिप हुई. वहीं अंत में ऋषभ पंत ने दो ताबड़तोड़ सिक्स जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की ओर से केएल राहुल ने 65 रन जबकि रोहित शर्मा ने 55 रन की पारी खेली. कीवी टीम की ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा. डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल भारत के सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में मिली जीत में पूरी टीम का योगदान बताया. उन्होंने कहा कि जिस कंडीशन में ये मिला वो आसान नहीं है. ये जीत हमारे बेहतरीन प्रयासों का नतीजा रही.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-राहुल के आगाज को ऋषभ पंत ने छक्के से दिया अंजाम, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीता हिंदुस्तान