
भारतीय टीम(Team India) ने शुक्रवार को रांची में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीन टी20 मैचों के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. भारत ने यह लक्ष्य 16 गेंदे रहते ही हासिल कर लिया. भारत की जीत में उसकी ओपनिंग जोड़ी का अहम रोल रहा.
केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने अपनी अर्धशतकीय पारियों के दम टीम इंडिया की जीत तय की. रोहित-राहुल ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. यह पांचवां मौका था जब दोनों बल्लेबाजों के बीच टी20 में शतकीय साझेदारी हुई है. राहुल ने रोहित शर्मा के साथ अपनी इस जोड़ी के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने रोहित से काफी कुछ सीखा है.
राहुल ने रोहित को बताया वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज
मैच के बाद राहुल ने कहा कि वह रोहित की बल्लेबाजी के बड़े फैन हैं और उनके साथ बल्लेबाजी करना काफी पसंद करते हैं. मैच में अर्धशतक लगाने वाले राहुल ने कहा, ‘रोहित और मैं साथ में बल्लेबाजी करने का आनंद लेते हैं. मैं उनकी बल्लेबाजी को बहुत पसंद करता हूं. वह एक शानदार बल्लेबाज है और दुनिया भर में यह साबित किया. हम एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करते हुए ध्यान रखते हैं कि किसी पर दबाव न आए. अगर मुझे किसी गेंदबाज को खेलने में परेशानी होती है तो मेरे बिना बोले ही रोहित स्ट्राइक रोटेट करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है. हम इसी तरह रन बनाते हैं और भारत को एक शानदार शुरुआत देते हैं.’
रोहित ने टीम को दिया जीता का श्रेय
वहीं कप्तान रोहित ने जीत के लिए टीम को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं. पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं. पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उन पर लगाम कस सकते हैं.’ उन्होंने ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिये मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है. मेरे लिये उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना अहम था. यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं.’