
तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले से ही भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. रविवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. सीरीज जीतने के बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम आखिरी मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
भारत ने शुक्रवार को रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले क्लीन स्वीप करना अच्छा रहेगा. टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज अब तक बेहतरीन रही है. टॉस जीतकर जयपुर और रांची में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत से खुश होंगे. वह कोलकाता में भी ऐसा ही करना चाहेंगे. साथ ही तीसरे मैच में वह रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देने की सोच रहे होंगे, जो सीरीज के दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स tv9hindi.com पर भी पढ़ सकते हैं.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी