
- T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया का सफर थमते ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल भी खत्म हो गया. वो अब भारतीय टीम के हेड कोच से पूर्व हेड कोच बन चुके हैं. रवि शास्त्री 13 जुलाई 2017 को टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त हुए थे. ये कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2021 तक का रहा. इस दौरान शास्त्री ने अपनी कोचिंग में देश से लेकर विदेश तक ढेर सारी उपलब्धियां बटोरी. ICC टूर्नामेंट्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल खेलना कोच शास्त्री की बड़ी उपलब्धि साबित हुई.
- रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन कमाल का रहा. उसने कुल 184 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें 119 जीते और 53 गंवाए. इस दौरान 5 मुकाबले ड्रॉ रहे, 4 टाई हुए और 3 बेनतीजा रहा. उनकी कोचिंग में घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी आलादर्जे का रहा. उसने कुल 137 इंटरनेशनल मैच घर में खेले, जिसमें सिर्फ 37 गंवाए.
- रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी. अपनी इस कामयाबी को ऑस्ट्रेलिया में उसने साल 2020-21 में भी दोहराया. हालांकि, इस बार शास्त्री ने ये कमाल टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर किया.
- शास्त्री की कोचिंग में भारत ICC का खिताब नहीं जीत सका. पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल खेलना बड़ी उपलब्धि रहा, जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली. इसके अलावा 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बारत ने सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया.
- शास्त्री की कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड में भी परचम लहराया जहां खेली 5 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से लीड करती नजर आई. भारत ने शास्त्री की कोचिंग में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में T20 इंटरनेशनल सीरीज जीती. इसके बाद साल 2017 में पहली बार श्रीलंका का सफाया 3-0 से उसी के घर में किया. भारत ने पहली बार वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का भी कमाल किया.
- रवि शास्त्री के कोचिंग की उपलब्धि सिर्फ भारत के जीते मैचों और सीरीज से जुड़ी ही नहीं रही. बल्कि इसके अलावा उन्होंने भारत के पेस अटैक को भी तगड़ा बनाने का काम किया, जो दुनिया की किसी भी पिच पर हलचल मचाने का दमखम रखती है.