
आपने एक कहावत सुनी होगी. लोहे को लोहा ही काटता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि डेंगू के मच्छर को एक मच्छर ही मार सकता है. क्या आप इस नई रिसर्च के बारे में जानते हैं? इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू के मच्छरों को मारने का एक अनोखा तरीका इजाद किया है.
वैज्ञानिकों ने लैब में Good Mosquito तैयार किए हैं. जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को मार देता है. दावा किया जा रहा है कि अगर ये Good Mosquito किसी इंसान को काट लें तब भी उन्हें डेंगू नहीं होता. दरअसल दुनिया से डेंगू खत्म करने के लिए World Mosquito Program चलाया जा रहा है.
77 फीसदी तक घटे डेंगू के मामले
इसमें ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी और इंडोनेशिया की गाडजाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक बतौर रिसर्चर जुड़े हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इंडोनेशिया के रेड जोन में इन मच्छरों को ट्रायल के लिए छोड़ा था. जिसके बाद डेंगू के मामले 77 फीसदी तक घट गए.
दिल्ली में कम हो रहे डेंगू के मामले
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में डेंगू के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में आने वाले नए मरीजों की संख्या 50 फीसदी तक घट गई है. साथ ही डेंगू के गंभीर लक्षणों वाले मरीज भी काफी कम हो गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में ठंडक बढ़ने से डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग नहीं हो रही है. इस वजह से मामले कम हो रहे हैं. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ डेंगू पूरी तरह काबू में आ जाएगा.
कैसे करें डेंगू की पहचान
डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू मच्छर के काटने से होता है, जो दिन के समय काटता है. यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. इसलिए जरूरी है कि लोग अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. इससे बचने के लिए हमेशा पूरी बाजू़ के कपड़े पहन कर रखे. अगर आपको दो दिन से ज्यादा बुखार हो तो तुरंत डॉक्टरों की सलाह लें. साथ ही कमजोरी महसूस होना, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकावट, उल्टी और दस्त लगना भी डेंगू के ही लक्षण हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, एक सप्ताह में आए 1851 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या सात हजार के पार