
सरकार ने एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस (Starlink Internet Services) कंपनी से दूर रहने की अपील की है. शुक्रवार को सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एलन मस्क की इस कंपनी को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए अभी तक लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. ऐसे में देश की जनता से यह अपील की जा रही है कि वे इस कंपनी की सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदें.
सरकार ने साफ कहा कि स्टारलिंक ने अभी तक देश में इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस नहीं लिया है. ऐसे में देश की जनता को कंपनी की तरफ से किए जा रहे प्रचार के झांसे में नहीं आना है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने स्टारलिंक को रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क के तहत जरूरी मंजूरी लेने को कहा है. DoT ने कहा कि कंपनी पहले लाइसेंस ले फिर कम्युनिकेशन सर्विस के कारोबार में एंट्री ले.
रेग्युलेटरी प्रक्रियाओं की अनदेखी
टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने यह भी कहा कि कंपनी पहले लाइसेंस ले, फिर अपनी सर्विस का प्रचार करे और जनता के सामने लेकर जाए. ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी ने रेग्युलेटरी प्रक्रियाओं की अनदेखी की है और भारत में मंजूरी के बिना ही सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
कंपनी की वेबसाइट से बुकिंग संभव
अगर आप स्टारलिंक सर्विसेज की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो यह सुविधा कंपनी की आधिकिरक वेबसाइट पर उपलब्ध है. भारत का कोई भी यूजर इस सेवा का फायदा उठा सकता है. कंपनी के इस रवैये से डिपार्टमेंट ऑप टेलिकम्युनिकेशन्स, मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, तीनों को ऐतराज है. इनका कहना है कि कंपनी के भारत में सर्विस देन के लिए किसी तरह का लाइसेंस नहीं मिला है.
स्टारलिंक ने बुकिंग शुरू कर दी है
सरकार की तरफ से साफ-साफ कहा गया है कि स्टारलिंक को अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है. ऐसे मे स्टारलिंक सर्विसेज को अभी सब्सक्राइब नहीं करें. एलन मस्क का भारत को लेकर बड़ा प्लान है. यही वजह है कि स्टारलिंक ने भारत में अपने कस्टमर्स पर काम शुरू कर दिया है. मस्क ने स्टारलिंक सर्विसेज के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.
दिसंबर 2022 तक इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी
कंपनी की योजना सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने की है. कंपनी इस काम को दिसंबर 2022 तक पूरा करना चाहती है. कंपनी शुरुआत में 2 लाख कस्टमर्स चाहती है. हालांकि, इसके लिए हर हाल में सरकार से परमिशन जरूरी है. पिछले दिनों स्टारलिंक इंडिया के डायरेक्टर संजय भार्गव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि भारत में इंटरनेट सर्विस के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग का आंकड़ा 5000 पार कर चुका है.
OneWeb से सीधा मुकाबला
कंपनी की योजना भारत के सुदूर इलाके में इंटरनेट सेवा की पहुंच कराना है. यह इंटरनेट सैटेलाइट कनेक्शन से काम करेगा. एलन मस्क का सीधा टक्कर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से है. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया और एयरटेल भी इस बिजनेस में है. वोडा, रिलायंस और एयरटेल मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस में है. अपने कोर ग्रुप में कंपनी का सीधा मुकाबला भारती एयरटेल ग्रुप की कंपनी OneWeb से है.
ये भी पढ़ें, कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद दुनिया में तहलका, कच्चा तेल 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़का
ये भी पढ़ें, RBI दे रहा सस्ता सोना खरीदने का मौका, 1 ग्राम भी खरीद सकते हैं, सोमवार से शुरू होगा आवेदन
(PTI इनपुट)