
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क पूरा हुआ है. इस दौरान सिंबा नागपाल और उमर की बीच काफी लड़ाई होती है. शो में आज कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें घरवालों को दो परिवारों में बांटा गया है. टास्क में कंटस्टेंट को हर दूसरे घरवाले का राज बताया गया है जिसे रिकॉर्ड रूम में बताकर टास्क से आउट कर सकते हैं. टास्क में शमिता शेट्टी तेजस्वी का राज बताकर उन्हें कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देती हैं.
तेजस्वी इस बात से नाराज आती है और कहती हैं कि क्या वो मुझसे जेलेस है, पॉजेसिव या फिर इनसेक्योर हैं. वो इस बार में करण से बात करती हैं जिस पर करण कहते हैं कि ये तो सबको पता है कि वो तुझे पसंद नहीं करती है. इस पर तेजस्वी करण से नाराज हो जाती है और कहती है कि तुम्हें पता तभी भी नहीं बताया. तेजस्वी की बात सुनकर करण कहते हैं तू मुझ पर क्यों गुस्सा कर रही है. वहीं, शमिता कहती हैं कि मुझे कैप्टन बनना था या फिर मैं अपने लोगों को कैप्टन बनना चाहती हूं
तेजस्वी और करण की दोस्ती में आईं दरार
एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच दरार नजर आती है. जहां दर्शकों को दोनों को साथ में देखना पसंद होता है लेकिन अभी दोनों की राहे अलग नजर आ रही हैं. ये उन दर्शकों के लिए झटका हो सकता जो tejran को साथ में देखना पसंद करते हैं.
शो में तेजस्वी करण से कहती हैं वो वास्तव में गेम को समझ नहीं रही हैं. इस पर करण कहते हैं कि क्या आप मेरे साथ फेयर है. इसके जवाब में वो कहती है कि मैं इतना नीचे नहीं गिरने वाली. मुझे इस गंद का हिस्सा नहीं बनना है. मैं खेल को सम्मान के साथ खेलना चाहती हूं और मैं एक नया ट्रैक शुरू करके ये सब नहीं करना चाहती हूं.
करण कहते हैं कि ये तुम्हारा हमेशा है कि जब भी तुम्हें गुस्सा आता है तू उल्टा सीधा बहुत कुछ सोच लेती हैं. हालांकि तेजस्वी कहती है कि ये उनकी समस्या है और वो इसे संभाल लेगी. करण उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो उनसे बात करने से मना कर देती हैं.
ये भी पढ़ें – KBC 13 : दिवाली एपिसोड में हॉट सीट पर नजर आएंगे कैटरीना-अक्षय, एक्ट्रेस की इस बात पर अक्षय ने उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें – KBC 13 : अमिताभ बच्चन ने बताया कैसे करते हैं तनाव वाली परिस्थिति का सामना, ऑडियन्स को भी कहा शुक्रिया