
देश का सबसे बड़ा विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) हर दिन घर में होने वाले झगड़ों को लेकर चर्चा में रहा है. आज के एपिसोड में यानी बिग बॉस 15 के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में आज दर्शकों को एक्शन से भरपूर ड्रामा देखने मिला. क्योंकि एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच एक बड़ी लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई के दौरान करण कुंद्रा प्रतीक सहजपाल को जानबूझकर उकसाते हुए और उन्हें गाली देते हुए नजर आए.
दरअसल, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya)अपने ऑनलाइन शो को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में शामिल हुए थे. सलमान खान (Salman Khan) से मिलने के बाद यह दोनों अंदर आए. दरअसल इन दोनों ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट के लिए कुछ मजेदार गेम्स प्लान किए थे. इन गेम के दौरान जब प्रतीक ने तेजस्वी को कहा कि वह कामचोर है, तो वह बुरा मान गई. उनका चेहरा देख करण प्रतीक को कहने लगे कि वह किसी और का नाम ले.
लड़ पड़े करण कुंद्रा
जब प्रतीक ने उनकी बात नहीं मानी तो करण उनसे लड़ पड़े. इस लड़ाई के दौरान करण ने नेशनल टीवी पर प्रतीक को गंदी गंदी गालिया दी. उनकी मां को लेकर भी वह बात करने लगे. करण कुंद्रा को उनकी बदतमीजी के लिए एक बार भी टोका नहीं गया लेकिन फिर भी प्रतीक अकेले उनसे लड़ते रहे. प्रतीक के बार बार ‘मुझे हाथ मत लगाओ’ यह कहने पर भी करण जान बूझकर उन्हें हाथ लगाने लगे. उनको इस तरह से झगड़ा करते हुए देख भारती और हर्ष वहां से निकल गए.
तेजस्वी ने भी साधा प्रतीक पर निशाना
भारती सिंह और हर्ष को इस तरह से बीच में खेल छोड़कर बाहर जाता हुआ देख शमिता सभी घरवालों पर गुस्सा हुई. कुछ देर में जब प्रतीक निशांत भट के साथ शांत बैठे थे तो फिर एक बार तेजस्वी प्रतीक के पास आईं और वह उन्हें पूछने लगी कि “प्रतीक तुमने मुझे कामचोर क्यों कहा ?” प्रतीक जब वहां से उठकर जाने लगे तब वह भी उनके पीछे-पीछे जाकर उन्हें परेशान करने लगी. हालांकि प्रतीक ने उनकी बदतमीजी का कोई जवाब नहीं दिया.