भोपाल । सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय आधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया की निगम मण्डलों में सातवें वेतनमान एरीयर्स एवं वेतनवृद्धि महंगाईभत्ता के एरीयर्स पदोन्नति समय मान वेतन सेवानिवृत कर्मचारियों के ग्रेच्युटी का भुगतान आदि मागों को लेकर निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के आधिकारी कर्मचारी 10 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे पर्यावास भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे । निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने समस्त निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों आधिकारियों से अनुरोध किया है की निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर प्रदर्शन को सफल बनाएँ अनुरोध करने वालों में मेघराज यादव , गजेन्द्र कोठारी, गोपाल सिंह चौहान, अशोक पाटिल, ओ पी सोनी, एस सी त्रिपाठी, आर के खरे, पी सी जैन, हातिम अली अन्सारी, अरविन्द शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, राजू अवस्थी, बाबू खान आदि शामिल हैं