
जंगली दुनिया में शेर का जो खौफ होता है उसका अंदाजा तो सबको होगा. दरअसल शेर की दहाड़ से जंगल सहम जाता है. इसलिए हर एक जानवर शेर से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझता है. मगर कई बार शेर ऐसी कमाल की हरकत कर देते हैं. जिसके बारे में हम शायद ही कभी सोचते हो. इन दिनों एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर से सामने आया है. इस वीडियो में दो शेर बड़े मस्त होकर एक पानी के गड्ढे के किनारे टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में दो शेर बड़े मस्त होकर एक पानी के गड्ढे के किनारे टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को @hopkinsBRFC21 द्वारा पोस्ट किया गया है और अब तक इसे हजारों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. असल में ये वीडियो एक जर्मन चिड़ियाघर का है. जहां दो शेर गड्ढे के किनारे घूमते देखे गए. दोनों शेर बड़े मजे से टहल ही रहे थे कि तभी दोनों में एक शेर का पैर फिसल गया और वो पानी के गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद जो हुआ का नजारा वाकई देखने लायक था.
यहां देखिए वीडियो-
What do you mean I fell? I was just going for a swim
pic.twitter.com/8ulKR5xtP9
—
A page to make you smile
(@hopkinsBRFC21) September 19, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों शेर बड़े आराम से पानी के गड्ढे के किनारे साथ में घूम रहे हैं. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि दोनों सैर पर निकले हैं. लेकिन कुछ दूर जाते ही एक शेर का पैर अचानक फिसल जाता है और वो पानी के गड्ढे में गिर जाता है. पानी में गिरते ही शेर खुद को संभाल लेता है और तैरते हुए किनारे की ओर आता है और पानी से बाहर निकलकर आ जाता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा है- ‘तुम्हारा क्या मतलब है मैं गिर गया, मैं तो बस तैरने ही जा रहा था.’ लोग वीडियो पर ढेरं मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘गिरने से पहले गर्व आता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘शेर को लड़खड़ाते कम ही लोगों ने देखा होगा.’ इसके साथ ही लोगों ने ये वीडियो खूब शेयर भी किया.