
उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है. यहां की कैंट विधानसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा छावनी क्षेत्र में पड़ता है. मेरठ कैंट को सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र में गिना जाता है. यहां पर प्राचीन काली मंदिर और बिल्वेश्वर नाथ मंदिर प्रसिद्ध है. इस सीट पर पिछले तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा रहा है. यहां मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के सत्य प्रकाश अग्रवाल हैं, जो पिछले 4 चुनावों से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं.
सीट का इतिहास
1989 में पहली बार यह सीट भाजपा के पाले में आई थी. यहां भाजपा प्रत्याशी परमात्मा शरण मित्तल ने तत्कालीन कांग्रेस विधायक अजीत सेठी को बड़े अंतर से चुनाव हराया था. इसके बाद ही यह सीट आज तक भाजपा के ही पास है.
उप चुनाव में भी भाजपा का रहा दबदबा
1989 में इस सीट से विधायक चुने गए भाजपा के परमात्मा शरण मित्तल का आकस्मिक निधन होने के कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद इस पर उपचुनाव कराए गए और भाजपा की तरफ से उनकी पत्नी शशि मित्तल चुनावी मैदान में आईं. चुनाव जीतकर विधायक भी बन गईं. इस सीट से 1993 और 1996 में भाजपा के अमित अग्रवाल जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद 2002 से लगातार चार चुनावों में भाजपा के ही सत्य प्रकाश अग्रवाल इस सीट पर विधायक के रुप में काबिज हैं.
2007 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक ने की थी बगावत
2007 के विधानसभा चुनाव में दो बार के पूर्व विधायक रहे अमित अग्रवाल इस सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा और सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन इसका असर भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ा. 1989 के पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. इस सीट से कांग्रेस ने 7 बार जीत दर्ज की थी.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के सत्य प्रकाश अग्रवाल तीसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सुनील कुमार वाधवा को चुनाव हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सत्य प्रकाश अग्रवाल को 70820 वोट मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी सुनील वाधवा को 67207 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रमेश धींगरा थे, जिन्हें 44659 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार चौथे नंबर पर थे, उन्हें 9699 वोट मिले थे.
2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 34.87% था, जबकि दूसरे नंबर पर आई बसपा का वोट शेयर 33.9% था. तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 21.99% था और समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 4.78% था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पिछले तीन चुनावों में जीत दर्ज करते आ रहे भाजपा के सत्य प्रकाश अग्रवाल ही चौथी बार विधायक बने. उन्होंने इस बार बसपा के सतेंद्र सोलंकी को चुनाव हराया. इस चुनाव में भाजपा के सत्य प्रकाश अग्रवाल को 132518 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के सोलंकी को 55899 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रमेश धींगरा थे, जिन्हें 39650 वोट मिले थे, जबकि रालोद के संजीव धामा 3851 वोटों के साथ चौथे नंबर पर थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में स्थित पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 55.9 4 प्रतिशत था, वहीं दूसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 23.6 प्रतिशत था, जबकि तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 16.74 प्रतिशत था और रालोद का वोट शेयर मात्र 1.63 प्रतिशत था.
मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में कुल 420419 मतदाता हैं. इनमें 226401 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 193968 महिला मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: मेरठ की सरधना सीट पर संगीत सोम का चलता है सिक्का, किसानों की नाराजगी पड़ सकती है भारी