
2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव (UP Assembly Election 2022) और भी दिलचस्प होने जा रहा है. भाजपा, सप, बसपा, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) भी यूपी के महासंग्राम में कूद चुकी है. जिसकी शुरुआत आप सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सुल्तानपुर जिले से किया था. सुल्तानपुर विधानसभा सीट (Sultanpur Assembly) की बात करें तो यहां 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट को छीन लिया था. 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुर्यभान सिंह ने बसपा के मुजीब अहमद को 32393 वोट से चुनाव हराया था. इसके पहले 2007 और 2012 में लगातार सपा के अनूप सांडा इस सीट से विधायक रहे थे. जानिए क्या है इस सीट का समीकरण…
सीट का इतिहास
सुल्तानपुर विधानसभा (Sultanpur Assembly) उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. 1957 में पहली बार यहां की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना. इस चुनाव में पहली बार कांग्रेस के कृष्ण कुमार यहां से विधायक बने. 1962 में कांग्रेस यहां काबिज हुई और अब्दुल सामी विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 1967 में जनसंघ के बढ़ते प्रभाव ने कांग्रेस को पटखनी दे दी, जिसके बाद 1969 तक रामप्यारे शुक्ला विधायक रहे. 1974 में भी जनसंघ लगातार तीसरी बार विजयी हुई और जितेंद्र कुमार विधानसभा पहुंचे. वहीं 1977 में जितेंद्रे कुमार जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर लगातार दुसरी बार विधायक बने. 1980 में कांग्रेस ने फिर वापसी की. जिसके बाद 1980, 1985 और 1989 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुईद अहमद ने बाजी मारी.
1991 में भाजपा तो 93 में सपा का खुला खाता
90 के दशक में राजनीतिक समीकरण बदले तो भाजपा (BJP) ने कांग्रेस से इस सीट को हासिल किया और रामप्यारे शुक्ला सिंह तीसरी बार विधानसभा पहुंचे. हालांकि 1993 के चुनाव में बरकत अली खान ने जीत दर्ज की सपा का खाता यहां खुला. वहीं 1996 के चुनाव में सपा के हाथ से सीट निकल गई और भाजपा के सुर्यभान यहां से विधायक बने. 2002 में ओमप्रकाश पांडे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने. वहीं 2007 और 2012 में सपा के अनूप सांडा यहां से चुनकर विधानसभा गए. वहीं 2017 के मोदी लहर में भाजपा यहां फिर काबिज हुई और सुर्यभान सिंह दुसरी बार विधायक बने. हालांकि बसपा को इस सीट पर अब तक सफलता नहीं मिली है.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 सुर्यभान सिंह भाजपा 86786 42.37
2 मुजीब अहमद बसपा 54393 26.56
3 अनूप सांडा सपा 53238 25.99
जीत का अंतर- 32393
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 अनूप सांडा सपा 57811 31.92
2 मो. ताहिर खान बसपा 50999 28.16
3 चंद्रभद्र सिंह पीईसीपी 32457 17.92
4 ओमप्रकाश पांडे भाजपा 21443 11.84
जीत का अंतर- 6812
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा पर चलती थी कांग्रेस की लहर, जानिए अब क्या है इस सीट का हाल