
उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीट ‘शामली’ कैराना लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. यहां से भाजपा के तेजेंदर निरवाल विधायक हैं और उन्होंने कांग्रेस के पंकज कुमार मलिक को हराया था. शामली विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,76,329 है. इनमें 1,55,203 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 1,21,125 महिला मतदाता शामिल हैं.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर एक नजर
उत्तर प्रदेश में हुए साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के तेजेंदर निरवाल चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्हें इस चुनाव में 70085 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज मलिक को 40365 मोट मिला था, जबकि तीसरे नंबर पर रहे रालोद के बिजेंद्र सिंह को 33551 वोट मिला था. वहीं चौथे नंबर पर निर्दलीय मनीष कुमार थे, जिन्हें 33551 वोट मिला था, जबकि पांचवे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी मो. इस्लाम थे, जिन्हें 14111 वोट मिला था.
पार्टियों का वोट प्रतिशत
2017 के चुनाव में शामली विधानसभा सीट पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी थी. इस चुनाव में भाजपा को 35.7 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 20.56 प्रतिशत था. वहीं रालोद का 17.09 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं बसपा का वोट शेयर 8.72 था, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी का वोट शेयर 8.72 प्रतिशत था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर एक नजर
साल 2012 के शामली विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट से कांग्रेस के पंकज मलिक विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह को हराया था. इस चुनाव में पंकज मलिक को 53947 मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को 50206 वोट मिला था. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के बलबीर सिंह को 45597 वोट मिला था. चौथे नंबर पर रहे भाजपा के सत्येंद्र वर्मा को 9105 वोट मिला था.
पार्टियों का वोट प्रतिशत
साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 32.06 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 29.84 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 27.1 प्रतिशत और भाजपा का वोट शेयर 5.41 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट से जुड़ी हर अपडेट…