
आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए लगभग सभी टीमों ने कमर कस ली है और तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी इस मामले में पीछे नहीं है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली ये टीम फिलहाल यूएई नहीं पहुंची है और लाहौर में रहकर ही अभ्यास में जुटी है. टीम को भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को पहले मैच से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करनी है और ऐसे में ये टीम जमकर पसीना बहा रही है. टीम आपस में ही अभ्यास मैच खेल रही है और ऐसा ही एक अभ्यास मैच मंगलवार 12 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम को एक बड़ा झटका लगा. खिताब के लिए टीम की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान बाबर ही हैं, लेकिन अपने ही गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला इस अभ्यास मैच में खामोश रहा और वह जल्दी आउट हो गए.
भारत को पहली बार विश्व कप में हराने के लिए खुद को तैयार करने में जुटी पाकिस्तानी टीम के लिए अपने सबसे प्रमुख बल्लेबाज की ऐसी नाकामी अच्छे संकेत नहीं देती. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम गद्दाफी स्टेडियम में अलग-अलग मैच परिस्थितियां तैयार कर अभ्यास कर रही है और ऐसे ही दो अभ्यास मैच मंगलवार को खेले गए, जिसमें एक तरह कप्तान बाबर आजम और उनके साथ कुछ अन्य खिलाड़ी थे, जबकि दूसरी टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा.
बाबर-रिजवान की साझेदारी फेल
रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम और उनके साथियों के सामने 15 ओवरों में 150 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पूरी टीम 15 ओवरों में सिर्फ 106 रन ही बना सकी. हालांकि, किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन ये बताया गया है कि कप्तान बाबर और उनके ओपनिंग जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान बुरी तरह फेल रहे. दोनों ही किसी भी तरह का असर डालने में नाकाम रहे. उनके सामने शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और शादाब खान जैसे मुख्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे मैच में मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, मोहम्मद नवाज, शाहनवाज दहानी ने मिलकर 12 ओवरों में 100 रन बनाए. इस मैच में इमाद वसीम ने 38 और हफीज ने 30 रन बनाए.
बाबर आजम के भरोसे पाकिस्तान
बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने जरूर पाकिस्तानी टीम को थोड़ी चिंता में डाला होगा, लेकिन गेंदबाजों के प्रदर्शन ने उम्मीद जगाई होगी, जिन्होंने बाबर और रिजवान जैसे बल्लेबाजों को रोका. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस साल पाकिस्तान के लिए टी20 में ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया है. दोनों ने मिलकर इस साल 700 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. दोनों बल्लेबाज इस साल एक-एक शतक ठोक चुके हैं और ऐसे में भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच में इन दोनों पर पाकिस्तानी टीम की बैटिंग का सबसे बड़ा दारोमदार होगा.
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान से पहले ये दो चैलेंज, जानिए भारत के अभ्यास मैच की डिटेल