
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20n World Cup 2021) के सुपर 12 राउंड को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को लगातार बुरी खबरें मिल रही हैं. टीम सुपर-12 राउंड के अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम की इस पहले से ही खराब स्थिति को खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या ने और बिगाड़ दिया है. टीम को लगातार दूसरी बार अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में से एक खिलाड़ी को चोट के कारण गंवाना पड़ा है. टीम के बाएं तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने को मजबूर हो चुके हैं. मैकॉय से पहले स्पिनर फैबियन ऐलन भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे. विंडीज टीम ने मैकॉय की जगह दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jaosn Hoker) को टीम में शामिल किया है, जिसके लिए उसे ICC से इजाजत मिल गई है.
आईसीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, तेज गेंदबाज के दाहिने पैर में चोट लगी है, जो उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए काफी थी और ऐसे में उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया. मैकॉय ने टीम के लिए वॉर्म-अप मैच खेले थे और उसके बाद सुपर-12 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ पहला मैच भी खेला था, लेकिन उसी मैच में वह चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में मैकॉय ने सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 12 रन खर्च किए थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी.
होल्डर की एंट्री, काम आएगा IPL 2021 का अनुभव
जानकारी के मुताबिक, आईसीसी इवेंट टेक्लिनकल कमेटी ने विंडीज बोर्ड के आग्रह को मानते हुए होल्डर को टीम में शामिल करने की स्वीकृति दी. होल्डर रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे. होल्डर को टीम में जगह न मिलने पर पहले ही सवाल उठे थे. लंबे कद के इस धाकड़ विंडीज ऑलराउंडर ने हाल ही में यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया. खास तौर पर गेंदबाजी में उन्होंने बल्लेबाजों को खूब छकाया और यूएई की पिचों में करीब एक महीने तक खेलने के कारण उनके पास पर्याप्त अनुभव भी है, जो विंडीज टीम को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखने में मदद करेगा.
@windiescricket have had a change to their squad approved
#T20WorldCuphttps://t.co/kRJjVibTLt
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2021
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया पर भी चोट का साया
विंडीज टीम अकेली चोट से परेशान नहीं है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि टीम के धाकड़ ओपनर मार्टिन गप्टिल की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है और पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण उनका भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोटिस हैं और उनका श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में खेलना तय नहीं है.
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021, Points Table: नामीबिया की जीत से भारत की राह और मुश्किल!