
- T20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन शुरू हो चुका है. इस बार कई बड़े चेहरे खेल रहे हैं. गेल, विराट, वॉर्नर, मैक्सवेल सरीखे कई और बड़े नाम नजर आने वाले हैं. लेकिन, इतने के बाद भी कुछ सुपरस्टार लापता हैं. ऐसा तब है जब उन्होंने धूम मचाया है. किसी ने गेंद से तो किसी ने बल्ले को जोर पर अपने नाम की गूंज फैलाई है. लेकिन फिर भी टीमों ने उनकी कद्र ना जानी. लिहाजा अब वो बन गए हैं T20 वर्ल्ड कप 2021 के लापता सुपरस्टार.
- फाफ डु प्लेसी: अगर टी20 क्रिकेट सिर्फ युवाओं का खेल है तो फिर कह दो कि ये गलत है. क्योंकि, डुप्लेसी को देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है. IPL 2021 के दूसरे हाफ में UAE की पिचों पर डुप्लेसी ने रनों का पहाड़ खड़ा किया. IPL 2021 की पिच पर डुप्लेसी दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने IPL 2021 के 16 मैचों में 633 रन बनाए. बावजूद इसके साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. वो भी ये जानते हुए कि T20 वर्ल्ड कप का आयोजन UAE की उन पिचों पर ही हो रहा है, जिन पर IPL 2021 का दूसरा हाफ खेला गया.
- सुनील नरेन: वेस्ट इंडीज ने T20 वर्ल्ड कप की टीम चुन दी वो भी बिना अपने मिस्ट्री मैन सुनील नरेन के. अब ऐसे में लोगों को हैरानी तो होगी ही. लेकिन, हैरानी तब और हुई जब UAE की पिचों पर सुनील नरेन को विकेट लेते देख भी वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपना फैसला नहीं बदला. सुनील नरेन ने IPL की पिच पर विराट, डिविलियर्स. मैक्सवेल जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. ऐसा करते हुए 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए और अपनी टीम KKR को फाइनल में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बावजूद इसके नेशनल टीम ने उनकी कद्र ना जानी.
- युजवेंद्र चहल: IPL 2021 के दूसरे हाफ में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन ऐसा था, जैसे वो T20 वर्ल्ड कप की टीम में ना चुने जाने का गुस्सा उतार रहे हों. UAE की पिचों पर वो फिरकी से आग लगा रहे थे. यही वजह रही कि उनकी बातें होने लगी और राहुल चाहर के टीम में सेलक्शन पर सवाल खड़े होने लगे. लेकिन, फिर विराट कोहली ने साफ किया कि UAE की पिच के धीमे मिजाज को देखते हुए राहुल चाहर को तव्ज्जो दी गई. चहल ने IPL 2021 की पिच पर 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए.
- जेसन होल्डर: IPL 2021 में UAE की पिच पर जिस हिसाब से ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने गेंदबाजी की, उसे देखते हुए वेस्ट इंडीज की टीम का उन्हें भी हिस्सा होना चाहिए था. होल्डर की ताकत उनकी विकेट लेने की काबिलियत है. इसकी गवाही IPL 2021 के 8 मैचों में उनके चटकाए 16 विकेट भी देते हैं.
- एडम मिल्न: न्यूजीलैंड की T20 वर्ल्ड कप टीम से दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज भी लापता है, जबकि इसने IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच ही खेले, पर उसमें 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. मिल्न की ताकत उनकी रफ्तार है. और सबसे बड़ी चीज कि UAE में होने की वजह से उन्हें यहां के माहौल का भी अच्छा तकाजा हो चुका था.