
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया. इस मैच में अंकतालिका की टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स और इसी लिस्ट में आखिरी स्थान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थी. दोनों के बीच अंकों की एक बड़ी खाई है जिसमें छह टीमें है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले का अंकतालिका पर कोई असर देखने को नहीं मिला है. दोनो ही टीमें अपने-अपने स्थान पर मौजूद है. लेकिन इस मैच को जीत चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचेन वाली पहली टीम बन गई है.
आईपीएल के पहले राउंड में सारा खेल अंकतालिका का ही होता है. यही अंकतालिका प्लेऑफ की रूपरेखा तैयार करती है. यही अंकतालिका तय करती है कि वह कौन सी टॉप चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ में पहुंचेगी. लीग राउंड के अंत में जो चार टीमें अंकतालिका के टॉप चार में जगह बना लेती हैं उन्हीं को प्लेऑफ का मुकाबला खेलने को मिलता है. पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलते हैं. उनके बीच क्वालिफायर खेला जाता है जिसका विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाता है. हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलता है जब वह तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता का सामना करता है.
44 मुकाबलों के बाद यह है स्थिति
आईपीएल-2021 (IPL-2021) के पहले चरण में सबसे कामयाब टीम दिल्ली कैपिटल्स की रही, जिसने अपने आठ में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था. हालांकि अब उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने ली है.
ऐसी है अंकतालिका-:
1.चेन्नई सुपर किंग्स- 11 मैच, 9 जीत, दो हार- 18 अंक.
2.दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच, 8 जीत, तीन हार-16 अंक
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-11 मैच, सात जीत, चार हार, 14 अंक
4.कोलकाता नाइट राइडर्स-11मैच, पांच जीत, छह हार, 10 अंक
5.मुंबई इंडियंस- 11 मैच, पांच जीत, छह हार, 10 अंक
6.पंजाब किंग्स-11 मैच, चार जीत, सात हार, आठ अंक
7.राजस्थान रॉयल्स-11 मैच, चार जीत, सात हार, आठ अंक
8.सनराइजर्स हैदराबाद-11 मैच, दो जीत, नौ हार, चार अंक