
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां छह टीमों का ध्यान प्लेऑफ में जाने पर है. छह टीमें इसलिए क्योंकि गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस रेस से बाहर हो गई है. चेन्नई ने हैदराबाद को हरा प्लेऑफ में जगह बनाई और 2016 की विजेता को बाहर का रास्ता दिखाया. शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना था कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से. इस मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिला है. इस मैच में पंजाब ने जीत हासिल की है और अब वह पांचवें स्थान पर आ गई है. पंजाब की जीत से दिल्ली को फायदा हुआ और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है.
आईपीएल के पहले राउंड में सारा खेल अंकतालिका का ही होता है. यही अंकतालिका प्लेऑफ की रूपरेखा तैयार करती है. यही अंकतालिका तय करती है कि वह कौन सी टॉप चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ में पहुंचेगी. लीग राउंड के अंत में जो चार टीमें अंकतालिका के टॉप चार में जगह बना लेती हैं उन्हीं को प्लेऑफ का मुकाबला खेलने को मिलता है. पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलते हैं. उनके बीच क्वालिफायर खेला जाता है जिसका विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाता है. हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलता है जब वह तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता का सामना करता है.
45 मुकाबलों के बाद यह है स्थिति
आईपीएल-2021 (IPL-2021) के पहले चरण में सबसे कामयाब टीम दिल्ली कैपिटल्स की रही, जिसने अपने आठ में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था. हालांकि अब उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने ली है.
ऐसी है अंकतालिका-:
1.चेन्नई सुपर किंग्स- 11 मैच, 9 जीत, दो हार- 18 अंक.
2.दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच, 8 जीत, तीन हार-16 अंक
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-11 मैच, सात जीत, चार हार, 14 अंक
4.कोलकाता नाइट राइडर्स-11मैच, पांच जीत, छह हार, 10 अंक
5.पंजाब किंग्स-12 मैच, पांच जीत, सात हार, 10 अंक
6.मुंबई इंडियंस- 11 मैच, पांच जीत, छह हार, 10 अंक
7.राजस्थान रॉयल्स-11 मैच, चार जीत, सात हार, आठ अंक
8.सनराइजर्स हैदराबाद-11 मैच, दो जीत, नौ हार, चार अंक
ये भी पढ़ें-