
गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण (Amit Shah Air Survey) किया. बता दें कि नैनीताल और अल्मोड़ा इन जिनों बाढ़ से जूझ रहे हैं. हल्द्वानी में ग्वाल नदी के कहर की वजह से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. आपदा प्रभावित इलाकों (Uttarakhand Flood) का दौरा कर अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र इस मामले में हर संभव मदद राज्य को देगी. बता दें कि अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का करीब 2 घंटे तक दौरा कर हालात का जायजा लिया.