
इंटरनेट सनसनी सहदेव दिरदो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ‘बसपन का प्यार’ सॉन्ग गाया था जिसके बाद उनका वो वीडियो इतना वायरल हुआ था कि खुद बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के साथ उन्होंने अपना ये सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी वो ‘बसपन का प्यार’ गाते दिख रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में उनका अंदाज वाकई में कमाल का लग रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सहदेव डर्डो ने इस साल की शुरुआत में 2019 के सॉन्ग बसपन का प्यार के गायन के साथ प्रसिद्धि प्राप्त की. अपने इंस्टाग्राम पर, सहदेव ने एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की है, जिसमें वह बसपन का प्यार गाते और उस पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में उनका ये जोश बेहद ही कमाल का लग रहा है.
इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लो फिर से आ गया हमारा शेर’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसका अलावा कोई और सॉन्ग भी गए लो’ इसके अलावा बाकी यूजर्स इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साल 2019 में बचपन का प्यार गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में सहदेव अपने टीचर के सामने क्लास में खड़े होकर गाना गा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद टीवी हस्तियों से लेकर आम लोग इस गाने पर मस्त रील बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के रहने वाले सहदेव ने अपने टीचर की रिक्वेस्ट पर वायरल गीत गाया, जिसने वीडियो रिकॉर्ड किया और उसने इसे ऑनलाइन साझा किया. इसके बाद से ही ये गाना हर जगह छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: दूध में मंजन मिलाकर शख्स ने बनाई ‘टूथ पेस्ट कॉफी’, Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा