
कोरोना महामारी के चलते यात्रा पाबंदियों और क्वारेंटीन के नियम की वजह से भारत और ब्रिटेन के रिश्तो में थोड़े उतार चढ़ाव देखे जा रहे थे. अब अंत में भारत के दबाव में आकर ब्रिटेन को झुकना पड़ा. दरअसल, ब्रिटेन के कोविड नियमों के तहत अभी तक फुली वैक्सीनेटेड भारतीयों को 10 दिनों तक क्वांरटीन में रहना था. लेकिन अब खबर जो आ रही है वो यह है कि जो भारतीय लोग कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें ब्रिटेन की जर्नी पर जाने के बाद क्वारेंटीन नहीं किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने दी है. अब इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. आइए डालते हैं एक नजर.
आप सभी को एक जानकारी और दे दें कि एलेक्स एलिस का ये वीडियो राजीव मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया झुकती है – झुकाने वाला चाहिए.’
इस खबर को जानने के बाद भारत के लोग काफी खुश हैं और वे अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद एलेक्स .. ये जरूर अवॉयड होना चाहिए था .. कोविन इतना कॉम्प्लिकेटेड भी नहीं था.. यह विश्व स्तर का उत्पाद है और हम भारतीयों को इस पर उतना ही गर्व है जितना आप एनएचएस के हैं. यहां या वहां छोटी-छोटी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यह भारत जैसे बड़े देश के लिए जितना हो सकता है उतना ही पूर्ण है.’
वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो इस खबर के बाद खुश तो हैं लेकिन उनके विचार थोड़े अलग हैं, जैसा कि एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन हमें ब्रिटेन से यात्रियों को बिना क्वारंटाइन के भारत नहीं आने देना चाहिए। उनके लिए 10 दिन का क्वारंटाइन रहना चाहिए. उनका COVID टीकाकरण प्रमाणपत्र टॉयलेट पेपर जैसा दिखता है, यह हाथ से लिखा होता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंडिया- जैसे को तैसा किया…ये तो 3 दिन में ही लाइन पर आ गए’ नीचे देखें और भी रिएक्शंस.
दुनिया झुकती है – झुकाने वाला चाहिए
https://t.co/bdgw2bDW6R
— Rajeev Mantri (@RMantri) October 7, 2021
Thanks Alex .. This should have been avoided.. Cowin was not that complicated .. It is world class product and we Indians are as much proud of it as much as you are of NHS. There can be little issues here or there but it is as fullproof as it can be for Country as big as India
— MUDDAABAAZ (@muddaabaaz) October 7, 2021
But we should not allow travellers from UK to come to India without quarantine. The 10 day quarantine for them must remain.
Their COVID vaccination certificate looks like toilet paper, it’s hand written and stamped with no means of verification.
— The Navigator
(@was_is_will_be) October 7, 2021
India – jaise ko taisa kiya to 3 din me hi line pr aa gya… pic.twitter.com/qFmu7JTvWc
— अरुण यादव Arun Yadav
(@ArunYa98) October 7, 2021
Modiji be like- aur bhai karwali bezzati
— Pranavyati (@Pranavyati7) October 7, 2021
This happens when we ourselves start understanding and start giving value to the power of India else earlier used to beg for our own rights. I have always said, this covid has actually given the world a reality check.
— Satender Singh
(@MyselfSatender) October 7, 2021
Mr. Alex , Shall we consider this tit for tat ? Oh no we have already Considered but you & your govt must think what wrong they have done earlier shouldn’t happen, Be true friend & see what true friend like
can do for a true friend.#INDIA
#UK
— ॐ Satish kotia ॐ (@KotiaSatish) October 7, 2021
Thank you @AlexWEllis for being so generous…
Well #ModiHaiTohMumkinHai
— Social Crusader (@Xs2partner) October 7, 2021
इस वीडियो में एलेक्स एलिस को कहते हुए सुना जा सकता है कि- पिछले महीने से भारत सरकार द्वारा किए गए घनिष्ठ सहयोग के लिए उसका शुक्रिया.’ अब सोशल मीडिया पर एलेक्स एलिस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ में भारत के लोग अपना रिएक्शन साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
समुद्र किनारे तड़प रही थी बेबी डॉलफिन, शख्स ने आकर ऐसे बचाई जान…देखें वायरल वीडियो
बीच सड़क पर दादाजी ने गाया बेहतरीन गाना, लोग बोले- वाह! शास्त्रीय गायन