
द्रमुक अध्यक्ष (DMK President) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamil Nadu Chief Minister) एम के स्टालिन (M K Stalin) ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे आगामी ग्रामीण निकाय चुनावों में “स्थानीय निकायों में भी सुशासन” सुनिश्चित करने के लिए उनकी पार्टी और सहयोगियों को वोट दें. स्टालिन ने वीडियो जारी कर अपील में कहा कि इस साल सात मई को सत्ता में आने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले किए गए 505 वादों में से 202 को चार महीने के भीतर पूरा किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूरे किए गए चुनावी वादों में राशन कार्ड धारकों को 4,000 रुपए की महामारी राहत सहायता, राज्य द्वारा संचालित टाउन बसों में महिलाओं के लिए किराया-मुक्त यात्रा, पेट्रोल और ‘आविन’ दूध की कीमतों में तीन रुपए की कटौती शामिल है. इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की ओर से किए गए अन्य वादों का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि वे अधिक से अधिक योजनाओं को लागू करने के लिए तैयार हैं और इस तरह की पहल ज्यादातर मामलों में स्थानीय निकायों के माध्यम से ही लोगों तक पहुंच सकती है. उन्होंने लोगों से द्रमुक और सहयोगियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा, “स्थानीय निकायों (उल्लाचियिलुम नल्लाची) में भी अपने वोट सुशासन के लिए दें.” कांग्रेस और वाम दल सत्ताधारी दल के सहयोगी दलों में से एक हैं. कांचीपुरम सहित तमिलनाडु के नौ पुनर्गठित जिलों में छह और नौ अक्टूबर को दो चरणों में ग्रामीण निकाय चुनाव होने हैं.
तमिलनाडु में स्थानीय निकायों के चुनाव 9 अक्टूबर को होंगे
अन्य 28 जिलों में रिक्तियों को भरने के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव (अनौपचारिक चुनाव) 9 अक्टूबर को होंगे. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे और द्रमुक ने स्टालिन के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज एआईएडीएमके को हटा दिया था, जोकि 2011 से राज्य में सरकार चला रहे थे. अभी हाल ही में स्टालिन ने कहा था कि उनकी सरकार चुनावी वादों को लेकर प्रतिबद्ध है और विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए 505 वादों में से 202 को पूरा किया है. उन्होंने दावा किया था कि इस भारतीय उपमहाद्वीप में किसी अन्य सरकार ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उपलब्धियों की सूची के साथ वह हर तीन माह में एक बार उनसे मिलेंगे और सरकार की प्रगति से अवगत कराएंगे.
ये भी पढे़ं- मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी की जांच में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल, ऐसे NCB के जाल में फंसे शाहरुख के बेटे आर्यन खान