
लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) उर्फ मोनू समेत चार आरोपियों को जिला अदालत ने शुक्रवार को 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया. तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी.
विशेष अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एस. पी. यादव ने बताया, ‘‘जांचकर्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) चिंता राम की अदालत में अर्जी देकर आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ को पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था.’’अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने की अर्जी स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस हिरासत की अवधि 22 अक्टूबर शाम 5 बजे से शुरू होगी और 24 अक्टूबर शाम पांच बजे समाप्त होगी.’’
गुरुवार को चार अन्य आरोपियों को भेजा गया पुलिस हिरासत में
यादव ने बताया कि अदालत ने जांच में हस्तक्षेप किए बिना आरोपियों के वकील को उपस्थित होने की अनुमति देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, अदालत ने आरोपियों की मेडिकल जांच के भी निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने इससे पहले गुरुवार को चार अन्य आरोपियों–सुमित जायसवाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम, नंदन सिंह बिष्ट और शिशुपाल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इन सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत 24 अक्टूबर की शाम को खत्म हो जाएगी.
इससे पहले भी अदालत ने आशीष मिश्रा समेत आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा था. यादव ने तब बताया था कि अदालत (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) में आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने की अर्जी दी गई थी जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने 12 से 15 अक्टूबर तक उन्हें हिरासत में भेजने की स्वीकृति दी थी. तीन अक्टूबर को जिले के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष तथा 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन करेंगे शिवपाल यादव! सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के दौरान कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Top 9: ‘जनता मंत्री जी को पैदल कर देगी’, उपेंद्र तिवारी के पेट्रोल पर दिए बयान पर अखिलेश यादव का तंज