
- कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 सीजन लगातार बेहतर साबित होता जा रहा है. भारत में हुए टूर्नामेंट के पहले हिस्से में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यूएई में खेले जा रहे दूसरे हिस्से में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 4 में से 3 मैच जीत लिए हैं और टीम प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ रही है. टीम के प्रदर्शन में भले ही सुधार हो गया हो, लेकिन कप्तान मॉर्गन का बल्ले से खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और वह फिलहाल बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे खराब औसत वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. (Photo: IPL/BCCI)
- मॉर्गन ने इस सीजन में अभी तक 11 पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100.92 है. वह 10.90 के मामूली से औसत के साथ रन बना रहे हैं. अगर कम से कम 10 पारियों का हिसाब रखें, तो आईपीएल इतिहास में किसी भी कप्तान का एक सीजन में ये सबसे खराब औसत है. (Photo: IPL/BCCI)
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं दिग्गज भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह. भज्जी 2012 सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. तब उन्होंने 11 पारियों में 108 रन बनाए थे और उनका औसत 12 का था. हालांकि, मॉर्गन की तुलना में हरभजन विशुद्ध रूप से एक गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी उनका औसत कुछ बेहतर ही था. (File Photo)
- हरभजन की ही तरह एक और गेंदबाज कप्तान इस लिस्ट में है. 2009 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे शेन वॉर्न ने 11 पारियों में 13.50 के औसत से 108 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 93.10 का था. गेंदबाज होने के बावजूद उनका औसत मॉर्गन से बेहतर रहा. (File Photo)
- कोलकाता नाइट राइडर्स के ही पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. 2012 में सहारा पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए गांगुली ने 15 पारियों में सिर्फ सिर्फ 17.86 की औसत से 268 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 98.89 का ही था. (File Photo)