
यएई में खेला जा रहा आईपीएल 2021 का दूसरा फेज अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चला है. इस सीजन में एक गेंदबाज शुरुआत से लेकर अब तक कहर मचाए हुए है. इस सीजन में उसके नाम एक हैट्रिक भी दर्ज हो चुकी है और वो फिलहाल इस सीजन का सबसे सफल गेंदबाज है. नाम है हर्षल पटेल. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम से खेल रहे है हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से तूफान मचा रखा है. प्लेऑफ में अब बस एक स्लॉट खाली है. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. प्लेऑफ की लड़ाई के इतर एक जंग और चली रही है वो है आईपीएल के टॉप गेंदबाज बनने की रेस. इस रेस में लंबे समय से आरसीबी के हर्षल पटेल सबसे आगे हैं. आईपीएल 2021 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके को हार झेलनी पड़ी.
आज के मुकाबलों के बाद पर्पल कैप की टैली में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मगर हर्षल पटेल अपनी जगह पर बरकरार हैं. उन्हें कई गेंदबाज चुनौती देने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन वो सिरमौर बने हुए हैं. पंजाब के मोहम्मद शमी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
कैसे मिलती है यह कैप
हर्षल नबंर वन हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके और हर्षल के बीच विकेटों का अंतर काफी अधिक है. आईपीएल खेल रहे हर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीताने की कोशिश करता है. साथ ही उसका सपना होता है कि उसके सिर पर्पल कैप एक बार सज जाए. क्योंकि आईपीएल में पर्पल कैप ही एक ऐसा पुरस्कार है, जो किसी भी की सफलता की कहानी बिना कुछ कहे ही बयां कर देता है. पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाता है, उसे अंत में यह कैप मिलती है. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान पर्पल कैप के दावेदार बदलते रहते हैं.
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हर्षल
टूर्नामेंट के दौरान हर मैच के बाद ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के पर्पल कैप दी जाती है. इस वक्त यह कैप आरसीबी के हर्षल पटेल के सिर पर है. उन्होंने 12 मैच में 26 विकेट लिए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सिर पर सजी थी, जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे.
सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहे थे. हर्षल पटेल की नजर ड्वेन ब्रावो (32) के एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 12 मैच, 26 विकेट
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)-13 मैच, 22 विकेट
3.मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)-13 मैच, 18 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)-12 मैच, 17 विकेट
5.अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)-11 मैच 16 विकेट