
यूएई में खेला जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अपने रोमांचक मोड़ पर अब पहुंचने वाला है. प्लेऑफ की जंग तेज हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने वाली है. आईपीएल का यह सीजन प्लेऑफ तक पहुंचने वाला है और एक गेंदबाज शुरुआत लेकर अब तक सबसे आगे हैं, जिसके नाम इस सीजन हैट्रिक भी दर्ज हो चुकी और इस गेंदबाज का नाम है हर्षल पटेल (Harshal Patel). आरसीबी की ओर से खेलने वाले हर्षल विकेट लेने के मामले में इस सीजन अब तक टॉप पर हैं. आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं. दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ी. पर्पल कैप की रेस में टॉप पर काबिज हर्षल वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आईपीएल में शनिवार का दिन डबल हैडर का था लेकिन पपर्ल कैप में टॉप-5 की सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
हर्षल नबंर वन हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके और हर्षल के बीच विकेटों का अंतर काफी अधिक है. वहीं पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है. उन्होंन पिछले मुकाबले में तीन विकेट लिए और अब वह चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनकी ही टीम के मोहम्मद शमी ने इस मैच में एक विकेट लिया और वह पांचवें नंबर पर हैं.
गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार
आईपीएल खेल रहे हर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीताने की कोशिश करता है. इसके साथ ही उसका सपना होता है कि उसके सिर पर्पल कैप सजे. क्योंकि आईपीएल में पर्पप कैप ही एक ऐसा पुरस्कार है, जो किसी भी गेंदबाज की काबिलियत पर ठप्पा लग देता है. इसलिए हर गेंदबाज अपनी पूरी ताकत लगाकर इस कैप को अपने नाम करना चाहता है.
पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाता है, उसे अंत में यह कैप मिलती है. साथ ही बीच में भी इसके हकदार बदलते रहते हैं. मैच दर मैच पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के सिर वपर सजती रहती है. मगर टूर्नामेंट के अंत में यह उसे ही मिलती है, जिसने आईपीएल के सीजन में सबसे अधिक विकेट लिया होता है.
11 मैचों में 26 विकेट
टूर्नामेंट के दौरान हर मैच के बाद ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सजती रहती है. इस वक्त इस मामले में सबसे आगे आरसीबी के हर्षल पटेल हैं. उन्होंने 11 मैच में 26 विकेट लिए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सिर पर सजी थी, जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे.
सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहे थे. हर्षल पटेल की नजर ड्वेन ब्रावो (32) के एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 11 मैच, 26 विकेट
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)-11 मैच, 18 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)-11 मैच, 16 विकेट
4अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)-10 मैच 16 विकेट
5.मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)-12 मैच, 15 विकेट