
इस आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने जो किया वो अभी तक इस लीग के इतिहास में शायद ही कोई कर पाया है. आईपीएल का मौजूदा सीजन अपने आखिरी दम पर है. हर पल आंकड़ों में लहजा बदलने वाली इस लीग में पटेल ने एक जगह अपने पैर इस तरह से जमाए हैं कि उनको हटाना मुश्किल होता जा रहा है. वह लीग के 52 मैचों के बाद भी पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 हैं और उन्हें कोई हटा नहीं पा रहा है. इस खिलाड़ी ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद तो उन्होंने अपनी बादशाहत को और मजबूत किया है. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए और अब इस सीजन उनके विकेटों की संख्या 29 हो गई है. इसी के साथ वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. जिसमें उनके आगे दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा (30 विकेट) और उनसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेयान ब्रावो (32 विकेट) हैं.
हर्षल नबंर वन हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके और हर्षल के बीच विकेटों का अंतर काफी अधिक है.बुधवार के मैच के बाद सनराइजर्स के राशिद खान ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है. उन्होंने पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह का स्थान लिया है. पंजाब के ही मोहम्मद शमी ने टॉप-5 में हैं.
गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार
आईपीएल खेल रहे हर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीताने की कोशिश करता है. इसके साथ ही उसका सपना होता है कि उसके सिर पर्पल कैप सजे. क्योंकि आईपीएल में पर्पल कैप ही एक ऐसा पुरस्कार है, जो किसी भी गेंदबाज की काबिलियत पर ठप्पा लग देता है. इसलिए हर गेंदबाज अपनी पूरी ताकत लगाकर इस कैप को अपने नाम करना चाहता है.पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाता है, उसे अंत में यह कैप मिलती है. साथ ही बीच में भी इसके हकदार बदलते रहते हैं. मैच दर मैच पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के सिर वपर सजती रहती है. मगर टूर्नामेंट के अंत में यह उसे ही मिलती है, जिसने आईपीएल के सीजन में सबसे अधिक विकेट लिया होता है. सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहे थे. दूसरे हाफ में भी उन्होंने अपनी बादशाहत जारी रखी है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 13 मैच, 29 विकेट
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)-13 मैच, 22 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)-13 मैच, 19 विकेट
4.मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)-13 मैच, 18 विकेट
5.राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)-13 मैच, 16 विकेट
ये भी पढ़ें-